
[ad_1]
Live now
Last Updated:
Mock Drill Today Live Updates: जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दुश्मन के विमानों, ड्रोन और मिसाइल हमलों का सामना करने का अभ्यास हो रहा है.

पाकिस्तान से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल कराया जा रहा है. (फाइल पोटो)
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक पश्चिमी सीमा से सटे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में शनिवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दुश्मन के विमानों, ड्रोन, मिसाइल हमलों का सामना करने का अभ्यास किया जा रहा है. फायरब्रिगेड सर्विस एवं होमगार्ड महानिदेशालय ने एक संदेश में बताया कि मॉक ड्रिल ‘ऑपरेशन शील्ड’ जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में संचालित हो रहा है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू होने से कुछ घंटे पहले सरकार ने देश भर में पहला नागरिक सुरक्षा अभ्यास आयोजित किया था. सूत्रों ने बताया कि नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया है कि वे सभी स्थानीय प्रशासन और पक्षकारों को शामिल करते हुए अभ्यास की योजना बनाएं और शनिवार को उसका आयोजन करें.
आदेश में कहा गया, “स्थानीय प्रशासन के हितधारक और एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जैसे युवा स्वयंसेवी, विभिन्न सेवाओं का संचालन करेंगे और दुश्मन के विमानों, ड्रोनों और मिसाइल हमलों की स्थिति में नागरिक सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन में नागरिक प्रशासन की सहायता करेंगे.”
Mock Drill Live Updates:
मॉक ड्रिल लाइव अपडेट: ऑपरेशन शील्ड के तहत बारामुला में हुआ मॉक ड्रिल
ऑपरेशन शील्ड के तहत आज उत्तरी कश्मीर के बारामुला में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस टीम, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग की टीम और एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया. मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी तरह की युद्ध जैसी स्थिति के लिए तैयार रहना था.
मॉक ड्रिल लाइव अपडेट: राजस्थान में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट आज
राजस्थान में नागरिक सुरक्षा सुदृढ़ करने एवं इसका आकलन करने के लिए ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत ‘मॉक ड्रिल’ और ‘ब्लैक आउट’ शनिवार को होगा. राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने सायरन प्रणाली को दुरुस्त रखने व ‘रिस्पॉन्स’ टाइम को कम करने को कहा. आधिकारिक बयान के अनुसार, पंत ने कहा कि अधिकारी सभी संचार माध्यमों एवं सायरन प्रणाली को दुरुस्त कर संचार प्रणाली का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित करें.
[ad_2]
Source link