Home Sports पाकिस्तान सुपर लीग में बवाल, इफ्तिखार अहमद ने दिखाई ऐसी अकड़; रिजवान भी नहीं रहे पीछे – India TV Hindi

पाकिस्तान सुपर लीग में बवाल, इफ्तिखार अहमद ने दिखाई ऐसी अकड़; रिजवान भी नहीं रहे पीछे – India TV Hindi

0
पाकिस्तान सुपर लीग में बवाल, इफ्तिखार अहमद ने दिखाई ऐसी अकड़; रिजवान भी नहीं रहे पीछे – India TV Hindi

[ad_1]

इफ्तिखार अहमद और कोलिन मुनरो
Image Source : TWITTER SCREEN GRAB
इफ्तिखार अहमद और कोलिन मुनरो

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने मुल्तान सुल्तांस को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इफ्तिखार अहमद इस्लामाबाद यूनाइटेड के कोलिन मुनरो से भिड़ते नजर आए। इसके बाद मुल्तान सुल्तांस सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी पीछे नहीं रहे और वह भी इसमें शामिल हो गए।

चकिंग को लेकर हुआ विवाद

इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पारी का 10वां ओवर मुल्तान सुल्तांस की तरफ से इफ्तिखार अहमद ने फेंका। क्रीज पर तब कॉलिन मुनरो मौजूद थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर इफ्तिखार ने मुनरो के पैरों पर गेंद फेंकी, जिस पर मुनरो ने उनको हाथ के इशारे से बताया कि वह गेंद को चकिंग (हाथ को जर्क करना) कर रहे हैं। इफ्तिखार को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। वह गुस्से में नजर आए और सीधे अंपायर से चिल्ला-चिल्लाकर बात करने लगे। इसके बाद मोहम्मद रिजवान भी पीछे रहे और वह भी इस हाईवोल्टेज ड्रामा में अपना योगदान देने के लिए कूद पड़े।

अंपायर्स ने प्लेयर्स को किया शांत

मोहम्मद रिजवान ने कोलिन मुनरो के पास जाकर कुछ कहा। इसके बाद कई प्लेयर्स जमा हो गए और अंपायर ने खिलाड़ियों को खेल जारी रखने के लिए कहा। अंपायर्स ने इसके बाद प्लेयर्स को शांत रखने की कोशिश की। अब इसकी एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चकिंग वह होती है, जब कोई बॉलर आईसीसी नियमों के मुताबिक हाथ को सही तरीके से नहीं घुमाता है और सीधे गेंद फेंक देता है।

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने दर्ज की जीत

मैच में मुल्तान सुल्तांस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। टीम के लिए उस्मान खान ने जरूर 61 रनों की पारी खेली और मोहम्मद रिजवान ने 36 रनों का योगदान दिया। इन दोनों प्लेयर्स को छोड़कर बाकी कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए एंड्रीज गौस 45 गेंदों को 80 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। कोलिन मुनरो ने 45 रन बनाए। इन प्लेयर्स ने इस्लामाबाद को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link