ऐप पर पढ़ें
Anju Nasrullah Love Story: पाकिस्तान गई अंजू के अब अगले कदम पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। अब वह पाकिस्तान जाने के अपने फैसले पर पछताने लगी है और भारत आना चाहती है। हालांकि, नसरुल्लाह उसे यहां आने नहीं देना चाहता और उसके बच्चों को भी पाकिस्तान ले जाना चाहता है। यहां अंजू का पति अरविंद मीडिया को अंजू से जुड़े सवालों के जवाब दे रहा है। एक इंटरव्यू में अरविंद से सवाल किया गया है कि यदि वह वापस भारत आती है तो वह उसे एक्सेप्ट करेंगे? क्या अरविंद सबकुछ भूलकर अंजू को माफ कर देगा और फिर से अपने पास रख लेंगे? इस पर उसने अपने बच्चों का जिक्र करते हुए जवाब दिया है।
अरविंद ने बताया कि अंजू यहां से जाने से पहले सभी का पासपोर्ट बनवाने को कह रही थी। पहले उसने अपना बनवा लिया था। अरविंद ने कहा, ”अंजू मुझसे सभी बातें शेयर करती थी, लेकिन कभी पाकिस्तान और नसरुल्लाह को लेकर कोई बात नहीं शेयर की।” रिपब्लिक भारत से बात करते हुए अंजू के पति अरविंद ने कहा कि नसरुल्लाह कह रहा है कि भारत में अंजू को खतरा है, लेकिन उसे पाकिस्तान में ही खतरा है। भारत में नहीं है कोई खतरा। उसे ही बताना चाहिए कि भारत में उसे किससे खतरा है।”
अंजू के पति अरविंद से पूछा गया कि यदि अंजू वापस आती है तो उसे स्वीकार करेंगे? इस पर उसने जवाब दिया कि मुझे उसे स्वीकार नहीं करना है। यदि बच्चे कहेंगे तो ही कुछ होगा। सबकुछ मैंने बच्चों पर छोड़ रखा है। अरविंद ने यह भी बताया कि अभी उसने बच्चों को किसी सुरक्षित जगह पर भेज दिया है। क्या बच्चों को वह अंजू के पास भेजेंगे? इस पर अरविंद ने बताया कि यह बच्चे तय करेंगे कि उन्हें क्या करना है और वे खुद ही अंजू के साथ जाने के लिए मना कर रहे हैं। मालूम हो कि नसरुल्लाह ने कहा था कि वह अंजू के बच्चों को भी पाकिस्तान लाएगा। एक इंटरव्यू में नसरुल्लाह ने दावा किया था कि वह अंजू से काफी प्यार करता है और वह टाइमपास नहीं कर रहा है।