Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsपाठ्यक्रम घोषित नहीं, पीसीएस-23 के आवेदन शुरू, UPPSC 220 और पदों पर...

पाठ्यक्रम घोषित नहीं, पीसीएस-23 के आवेदन शुरू, UPPSC 220 और पदों पर शुरू करेगा भर्ती


ऐप पर पढ़ें

UPPSC PCS 2023: सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 173 पदों पर आवेदन मांगे हैं। सचिव आलोक कुमार के अनुसार अभ्यर्थी तीन अप्रैल तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकेंगे और छह अप्रैल तक अंतिम रूप से आवेदन जमा होंगे। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर, मेरठ समेत प्रदेश के 75 में से 40 जिलों में कराई जाएगी। 

हालांकि इस साल से बदले हुए पैटर्न पर प्रस्तावित मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है। सरकार ने पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए इसके स्थान पर उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र जोड़ दिए हैं। प्रतियोगी छात्रों को उम्मीद थी कि विस्तृत विज्ञापन के साथ मुख्य परीक्षा में जोड़े गए उत्तर प्रदेश के दोनों सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्रों का पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सचिव ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश विषयक विस्तृत एवं व्यापक पाठ्यक्रम शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि यूपीपीएससी को संघ लोक सेवा आयोग की तरह दस साल में एक बार पाठ्यक्रम में बदलाव करना चाहिए। जल्दी-जल्दी बदलाव से प्रतियोगी छात्रों की तैयारी पर असर पड़ता है।

इस महीने 220 पदों पर भर्ती शुरू करेगा आयोग

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मार्च के अंतिम सप्ताह में छह प्रकार की 220 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार आयुष विभाग (आयुर्वेद) में प्रवक्ता (शल्यतंत्र, रचना शरीर, रोग निदान, अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद, रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, द्रव्यगुण, संहिता संस्कृत एवं सिद्धांत, क्रिया शरीर, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग, स्वस्थ्यवृत, कायचिकित्सा) के 127 पदों पर अंतिम सप्ताह में विज्ञापन आएगा। विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिक शास्त्र, आचार विज्ञान, जीव विज्ञान व कम्प्यूटर फोरेंसिक) में 41 पदों, आयुष विभाग (यूनानी) में चिकित्साधिकारी (यूनानी) के 26, आयुष विभाग (होम्योपैथी) में आवासीय चिकित्साधिकारी एवं चिकित्साधिकारी के 23, आयुष विभाग (यूनानी) में रीडर कुल्लियात एवं रीडर अमराजे जिल्द व तजीनियत के दो जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कीट विज्ञान सहायक (अवर श्रेणी) के एक पद पर मार्च अंत में विज्ञापन प्रस्तावित है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments