Home Life Style पाना चाहते हैं पितृ दोष से मुक्ति, पितृ पक्ष में करें 4 चीजों का दान, मिलेगा लाभ

पाना चाहते हैं पितृ दोष से मुक्ति, पितृ पक्ष में करें 4 चीजों का दान, मिलेगा लाभ

0
पाना चाहते हैं पितृ दोष से मुक्ति, पितृ पक्ष में करें 4 चीजों का दान, मिलेगा लाभ

[ad_1]

हाइलाइट्स

पितृ पक्ष में पितरों को तर्पण और श्राद्ध किया जाता है.
इस दौरान कोई भी नई वस्तुएं खरीदना वर्जित माना जाता है.

Donation During Pitru Paksha 2023 : हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. पितृ पक्ष पितृ दोष से मुक्ति पाने का सबसे अच्छा अवसर होता है. पितृ पक्ष प्रत्येक वर्ष भाद्रपद पूर्णिमा के साथ शुरू हो जाते हैं और अश्विन माह की अमावस्या तिथि पर इनका समापन हो जाता है. पितृ पक्ष के इन दिनों में पितरों का तर्पण और श्राद्ध किया जाता है. मान्यता है कि इन 15 दिनों तक पितृ पृथ्वी पर आते हैं, और अपने परीजनों को आशीर्वाद देते हैं. मान्यता के अनुसार पितरों के आशीर्वाद से ही परिवार सुखी और सम्पन्न रहता है लेकिन यदि पितृ नाराज़ हो जाते हैं तो कई पीढ़ियों को पितृलदोष झेलना पड़ सकता है. पितृ पक्ष के इन दिनों में कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिनका दान करने से पितृ दोष से मुक्ति पाई जा सकती है, भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहें हैं पितृ पक्ष के दौरान कौन सी वस्तुओं का दान करना शुभ होता है.

पितृ पक्ष में करें इन चीजों का दान

-ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि पितृ पक्ष में किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को भोजन अवश्य कराना चाहिए. ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं, और पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है.

यह भी पढ़ें – सपने में खुद को पूजा-पाठ करते देखने का क्या है अर्थ? कोई शुभ-अशुभ संकेत तो नहीं, जानें क्या कहता है स्वपन्न शास्त्र

-पितृ पक्ष में वस्त्रों का दान करना भी शुभ होता है. पितृ पक्ष के दौरान ज़रूरतमंद लोगों को धोती कुर्ता या गमछे का दान करना चाहिए. साथ ही जूते चप्पल का दान भी कर सकते हैं. ऐसा करने से पितृ दोष और राहु-केतु दोष से भी मुक्ति मिलती है.

-पितृ पक्ष के दौरान गौ दान करना भी महत्वपूर्ण माना गया है. मान्यता है कि गौ दान करने से समस्त कुल के पापों का नाश हो जाता है, और पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें – पितृ पक्ष में जरूर लगाएं ये 1 चमत्कारी पौधा, नहीं लगेगा पितृ दोष, तर्पण की नहीं पड़ेगी आवश्यकता

-पितृ पक्ष में पूजा के दौरान काले तिल का विशेष प्रयोग किया जाता है. यदि किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को पितृ पक्ष की अवधि में काले तिल का दान किया जाए तो पितृ प्रसन्न होते हैं, और कई प्रकार के दोषों से मुक्ति मिल जाती है. ऐसा करने से शनि देव की कृपा भी बनी रहती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Pitru Paksha, Religion

[ad_2]

Source link