Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeLife Styleपाना चाहते हैं हर समस्या से छुटकारा, नियमित जपें भोलेनाथ के 5...

पाना चाहते हैं हर समस्या से छुटकारा, नियमित जपें भोलेनाथ के 5 खास मंत्र, चमक उठेगा भाग्य


5 Powerful Mantras Of Lord Shiva : भगवान शिव सनातन धर्म में सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवता माने जाते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि भोलेनाथ के बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद है. शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त प्रत्येक सोमवार जल अभिषेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इस आशीर्वाद को कई गुना बढ़ाने और हर संकट से मुक्ति पाने के लिए आप नियमित रूप से सोमवार के दिन इन पांच मंत्रों का जाप करें. ये प्रभावशाली मंत्र आपके जीवन की हर समस्या को खत्म कर सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

01

ॐ नमः शिवायभगवान शिव का सबसे लोकप्रिय और जाना माना मंत्र है. जिसका अर्थ है मैं भगवान शिव के सामने झुकता हूं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप इस मंत्र का नियमित रूप से प्रतिदिन 108 बार जाप करते हैं तो इससे आपका शरीर रोग मुक्ति और दिमाग शांत रहेगा. इसके अलावा इस मंत्र के जाप से भगवान शिव की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहेगी. Image – Canva

02

ॐ नमो भगवते रुद्राय नमःभगवान शिव का ये मंत्र रुद्र मंत्र के नाम से जाना जाता है. इस मंत्र के नियमित जाप से जातक की हर मनोकामना पूरी होती है. इस मंत्र में इतनी शक्ति है कि ये आपकी हर इच्छा भगवान भोलेनाथ तक पहुंचाता है. Image – Canva

03

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||भगवान शिव का महामृत्युंजय बेहद प्रभावशाली माना जाता है. इस मंत्र को जो भी प्रतिदिन जपता है उसे अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिल जाती है. उस व्यक्ति के साथ कभी कोई अप्रिय घटना नहीं होती. Image – Canva

04

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहितन्नो रुद्रः प्रचोदयात्!महादेव का गायत्री मंत्र है सर्वशक्तिशाली माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति इसका नियमित रूप से जाप करता है उसे हर सुख की प्राप्ति होती है उसके जावन में शांति बनी रहती है. Image – Canva

05

करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं वा श्रवणनयनजं वा मानसंवापराधं ।विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो॥इस मंत्र के जाप से मनुष्य को जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है. प्रचलित मान्यता के अनुसार ये मंत्र महादेव से अपने कर्मों की क्षमाप्राप्ति के लिए जपना चाहिए. इससे महादेव प्रसन्न होते हैं. Image – Canva



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments