
[ad_1]
हाइलाइट्स
श्री माता लक्ष्मी का ही एक नाम माना जाता है.
होलिका की अग्नि में नारियल अर्पित करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
Holika Dahan 2024 Ke Upay : होली का त्योहार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष होली 25 मार्च 2024 को मनाई जा रही है, वहीं होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा. पूर्णिमा तिथि, माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सबसे खास तिथि मानी गई है. होलिका दहन की रात को महासिद्धि की रात माना गया है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से इसका शुभ फल प्राप्त होता है और मनचाहा परिणाम भी मिलता है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन की रात तंत्र साधना करने वालों के लिए बेहद फलदाई होती है. तो चलिए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से होली पर धन वृद्धि करने के कुछ उपायों के बारे में.
1. होलिका दहन से पहले करें ये काम
होलिका दहन से पहले ही जब गड्ढा खोदें तो उसमें थोड़ी सी चांदी, पीतल और लोहा साथ में दबा दें. इसके बाद विधि विधान से होलिका की पूजा करें. जब होलिका की राख ठंडी हो जाए, तो इन धातुओं को निकाल कर उससे अपने लिए एक छल्ला बनवाकर शुक्रवार के दिन अपनी मध्यमा उंगली में धारण कर लें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
यह भी पढ़ें – सपने में किसी महिला को नृत्य करते देखने का क्या है मतलब? 5 तरह के सपने, जो करते हैं बहुत कुछ बयां
2. पान के पत्तों से करें ये उपाय
हिन्दू धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि पान के पत्ते माता लक्ष्मी को अति प्रिय होते हैं. होलिका दहन वाले दिन पान के 7 पत्ते लेकर इन्हें होलिका दहन के समय 7 बार होलिका की परिक्रमा करते हुए हर एक परिक्रमा में पान का पत्ता होलिका में अर्पित करते जाएं, सात बार परिक्रमा करते हुए सात पत्तों को होलिका में अर्पित कर दें. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृ्द्धि का आशीर्वाद देती हैं.
3. नारियल से करें उपाय
नारियल को श्रीफल कहा गया है. श्री माता लक्ष्मी का ही एक नाम माना जाता है और नारियल भी माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. होलिका की अग्नि में नारियल अर्पित किया जाए, तो घर की आर्थिक तंगी दूर होती है. साथ ही होलिका दहन के समय होलिका में नारियल के साथ पान और सुपारी चढ़ाने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है.
यह भी पढ़ें – भगवान श्रीकृष्ण की कुंडली में था कालसर्प दोष, इसलिए धारण किया मोरपंख, लेकिन ये 5 वजहें भी हैं रोचक
4. होलिका की राख से उपाय
होलिका दहन के बाद अगले दिन होलिका की राख को लाल कपड़े में बांधकर उसमें स्फटिक का श्रीयंत्र, चांदी के सिक्के और पांच कौड़ी रख लें. इनको अपने घर के धन स्थान में रख दें. ऐसा करने से नौकरी व्यापार और धन में वृद्धि होती है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Holi, Holika Dahan
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 10:01 IST
[ad_2]
Source link