
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अलीगढ़ में खैर थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर में शुक्रवार को एक महिला ने दो पेज का भावुक सुसाइट नोट लिखने के बाद फांसी लगा ली। उसकी दो माह पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल के जरिये पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालों के सुपुर्द किया। प्रीति शर्मा (22) निवासी भरतपुर, राजस्थान की बीएड डिग्री धारक थी। टीईटी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसकी शादी बीती सात दिसंबर 2022 को खैर के कीरतपुर निवासी पुनीत कुमार के साथ हुई थी। पुनीत पंजाब के अमृतसर में निजी कंपनी में नौकरी करता है।
शुक्रवार की दोपहर प्रीति घर में थी। परिवार वालों के मुताबिक उसने खुद को कमरे में बंद किया और दो पेज का सुसाइड नोट लिखने के बाद खुद को फांसी लगा दी। घर में उस वक्त प्रीति की सास और ननद थीं। कभी देर तक कमरे से कोई प्रतिक्रिया न आने के चलते कमरे का दरवाजा खटखटाया। गेट न खुलने पर उसे तोड़ा गया तो प्रीति फंदे पर लटकी मिली। परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस की टीम खैर एसडीएम के साथ मौके पर पहुंची।
पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शनिवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया। इसमें आत्महत्या की पुष्टि हुई। इधर, मायके वाले भी घटना की सूचना पर खैर पहुंच गए। देर शाम को शव का अंतिम संस्कार किया गया। प्रकरण में मायके वालों की ओर से तहरीर न देने के चलते मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास के लोग व रिश्तेदार घर पहुंच रहे हैं।
UP: नौकरी दिलाने के नाम पर 90 युवाओं से ठगे तीन करोड़ रुपये, एक दिन में आई 19 शिकायत
दो पेज का भावुक सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर लटकी महिला
प्रीति ने फंदे पर लटकने से पहले दो पेज का भावुक सुसाइड नोट लिखा। यह सुसाइड नोट उसके ससुराल वालों को प्रीति के कमरे से मिला, जिसमें लिखा है कि आई लव यू पापा मुझे माफ कर देना। मैं आप सबको छोड़ के जा रही हूं।
मुझे पता है कि आप सब को इस मुसीबत में छोड़ नहीं जाना चाहिए। मगर, मुझे माफ कर देना। मुझे पता है कि मम्मी नहीं है। मेरे भाइयो मुझे माफ कर दो, विशाल, करन, शाहरुख भाई आई लव यू और मेरी प्यारी भाभी, जीजी और मेरे प्यारे भतीजे, भतीजी, भांजे और भांजी आई लव यू, मैं आप सबको बहुत प्यार करती हूं। पापा इसमें मेरे ससुराल वालों की कोई गलती नहीं है। मैं अपनी मर्जी से जा रही हूं। पापा आप अपना और मेरे भाइयों का ध्यान रखना। आई लव यू माय फैमिली। मेरे ससुराल वालों पर कोई उंगली नहीं उठाएगा। मेरे ससुराल वालों की कोई गलती नहीं है। मुझे माफ कर देना आप सब। माय डियर हसबैंड आई लव यू। आपको लगता है ना कि मैं आपसे प्यार नहीं करती। ऐसा गलत है। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। बस मेरी यह गलती है कि मैं आपसे फोन पर बात नहीं करती हूं। मेरा फोन पर किसी से बात करने का मन नहीं करता है। मगर, आपको यह लगता है ना कि मैं आपसे प्यार नहीं करती। वट सच में मैं आपसे प्यार करती हूं। मेरे जाने के बाद आप किसी और से शादी कर लेना। आपके घर वालों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। आपकी कसम आपकी मां ने मुझे बहू नहीं बेटी से बढ़कर प्यार दिया है। मुझे पता है इस घर में जो भी लड़की बहू बनकर आएगी, वो बहुत खुशनसीब होगी। मेरे प्यारे देवर और दोनों ननद आई लव यू और पापा जी आप मुझे बेटी बनाकर लाए थे। मुझे माफ कर देना। मैं आपकी बेटी होने का फर्ज नहीं निभा पाई। मेरी मौत के पीछे किसी का हाथ नहीं है। मैं अपनी मर्जी से मर रही हूं। आई लव यू फैमिली।
सीओ खैर, आरके सिसौदिया ने कहा कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसमें आत्महत्या की पुष्टि हुई है। मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
[ad_2]
Source link