Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeLife Styleपापी ग्रह और शुक्र बनाने वाले हैं नवपंचम योग, इन 3 राशियों...

पापी ग्रह और शुक्र बनाने वाले हैं नवपंचम योग, इन 3 राशियों की बल्ले-बल्ले! मिलेगा लाभ


सोनिया मिश्रा/ रुद्रप्रयाग.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की दिशा और दशा बदलने का सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर देखने को मिलता है. जब एक निश्चित अवधि के बाद ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो शुभ या अशुभ योग का निर्माण करते हैं. ज्योतिष गणना के मुताबिक, इस साल 7 जुलाई को भी एक खास योग बन रहा है, जिससे नवपंचम योग का निर्माण हो रहा है. इस योग से कुछ राशियों पर सकारात्मक तो कुछ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के आचार्य ऋषभ डोभाल ने बताया कि ज्योतिष गणना के मुताबिक इस साल 7 जुलाई को शुक्र ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, दूसरी तरफ राहु ग्रह पहले से ही मीन राशि में विराजमान हैं. शुक्र से नवम भाव में राहु विराजमान हैं यानी कि कर्क राशि में शुक्र लग्न भाव में है, तो राहु नवम भाव में विराजमान हैं. ऐसी स्थिति में नवपंचम योग का निर्माण हो रहा है, जिससे कुछ राशियों पर इसका सकारात्मक, तो कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. उन्होंने बताया कि ग्रहों का उथल-पुथल का प्रभाव मानव जीवन सहित सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है. नवपंचम योग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन तीन राशि ऐसी हैं, जिन पर मां लक्ष्मी की कृपा रहेगी. ये तीन राशियां हैं- मिथुन, कर्क और कन्या.

मिथुन राशि:उन्होंने कहा कि मिथुन राशि के जातकों के लिए नवपंचम योग काफी लाभकारी सिद्ध होगा. समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारियों का साथ मिलेगा. सेहत संबंधित परेशानियां दूर होंगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए नवपंचम योग आर्थिक स्थिति में स्थिरता लाएगा. आय के नए स्रोत बनेंगे, कर्ज से छुटकारा मिलेगा, सकारात्मक रूप से उन्नति मिलने के पूरे आसार रहेंगे. लव लाइफ के मामले में लाभ मिलेगा. नौकरी करने वाले जातकों को प्रमोशन मिलेगा.

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए भी नवपंचम राजयोग काफी अच्छा रहेगा. कानूनी मामले में सफलता हासिल होगी. बिजनेस में मुनाफा होगा. मानसिक और शारीरिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं दूर होगी.

Tags: Hindi news, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments