Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeLife Styleपार्टनर को राशि के अनुसार गिफ्ट करें खास रंग का टेडी बियर,...

पार्टनर को राशि के अनुसार गिफ्ट करें खास रंग का टेडी बियर, बढ़ेगा प्यार


परमजीत कुमार/देवघर. फरवरी महीना प्रवेश करते ही फिजाओं में प्यार की महक छाने लगती है, क्योंकि फरवरी के महीने में ही प्यार करने वाले वैलेंटाइन वीक मे अपना उत्सव मनाते हैं. प्यार करने वालों को वैलेंटाइन वीक का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. यह उत्सव भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक त्यौहार के रूप मे मनाते हैं. इस वैलेंटाइन वीक में प्यार करने वाले अपने पार्टनर को तोहफ़े देकर अपनी दिल की बात करते है.

कपल हर रोज एक दूसरे को गिफ्ट, चॉकलेट, गुलाब का फूल या टेडी देकर प्यार के रिश्ते को और भी मजबूत करते हैं. वहीं वैलेंटाइन वीक में चौथा दिन टेडी डे के रूप में मनाया जाता है. तो आईये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि अपने पार्टनर को किस रंग का टेडी गिफ्ट करें, ताकि आपके रिश्ते और भी मजबूत हो?

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम में स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होने जा रही है और 14 फरवरी तक यह प्यार का त्योहार रहने वाला है. वहीं वेलेंटाइन वीक में चौथा दिन टेडी डे होता है. टेडी विशेष कर लड़कियों को बहुत पसंद होता है. अगर आप राशि के रंग के अनुसार अपने पार्टनर को टेडी उपहार देते हैं तो आपका प्यार का रिश्ता और भी मजबूत हो जाएगा. रिश्ते जो भी बिगड़े हैं वह सुधर जाएंगे. इसके साथ ही संबंधों में मधुरता आएगी.

राशि के रंग के अनुसार करें टेडी गिफ्ट…
1. मेष राशि वाले लाल रंग का टेडी अपने पार्टनर को गिफ्ट करें.

2. वृषभ राशि वाले सफेद रंग का टेडी अपने पार्टनर को गिफ्ट करें.

3. मिथुन राशि वाले हरे रंग का टेडी अपने पार्टनर को गिफ्ट करें.

4. कर्क राशि वाले सफेद रंग का टेडी अपने पार्टनर को गिफ्ट करें.

5. सिंह राशि वाले लाल या केसरिया रंग का टेडी अपने पार्टनर को गिफ्ट करें.

6. कन्या राशि वाले पीले रंग का टेडी अपने पार्टनर को गिफ्ट करें.

7. तुला राशि वाले गुलाबी रंग का टेडी अपने पार्टनर को गिफ्ट करें.

8. वृश्चिक राशि वाले मेरुन या हल्के लाल रंग का टेडी अपने पार्टनर पर गिफ्ट करें.

9. धनु राशि वाले पीले रंग का टेडी अपने पार्टनर को गिफ्ट करें.

10. मकर राशि वाले नीले रंग का टेडी अपने पार्टनर को गिफ्ट करें.

11.कुंभ राशि वाले भी नीले रंग का ही टेडी अपने पार्टनर को गिफ्ट करें.

12. मीन राशि वाले पीले रंग का टेडी अपने पार्टनर को गिफ्ट करें.

Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Valentines day, Zodiac Signs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments