ऐप पर पढ़ें
दिन की शुरूआत अच्छी होती है अगर कुछ खुशनुमा सी बातें हो जाती है। दिन की बेहतरीन शुरूआत के लिए अपने पार्टनर को ये खास गुड मॉर्निंग विश मैसेज भेजें। जिसे पढ़कर ही पूरा दिन उनका चेहरा खिला रहेगा और दिन बन जाएगा खास।
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हसी की सुबह कहना,
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
तो उनको मेरा गुड मॉर्निंग कहना।
सुबह की किरण बोली …
उठ देख क्या नजारा है,
मैंने कहा रुक,
पहले SMS तो कर लूं उस प्यार को
जो सुबह से भी प्यारा है …
GOOD MORNING
कोयल की कुहू कुहू में है जो मिठास,
नदिया के जल में भी खनकती है आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
GOOD MORNING
रात की चांदनी से मांगता हूं सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हूं रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुक नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
GOOD MORNING
अक्सर लोगों को कहते सुना है,
जिंदा रहे तो फिर मिलेंगे ,
लेकिन तुमसे मिलने के बाद दिल ने महसूस किया
मिलते रहे तो जिंदा रहेंगे
GOOD MORNING
सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हो रहा आपकी याद से,
कहना चाहते हैं हम आपको दिल से,
आपका दिन अच्छा जाए हमारे Good Morning
पैगाम से।
बांहों में लेकर तुझ प्यार दूं ,
खुशियों से तुझ वार दूं ,
तेरी हर सुबह को भर दूं मोहब्बत से
और हर लम्हा प्यार का एहसास दूं।
GOOD MORNING