Home Life Style पालतू डॉगी को घर पर खिलाएं ये 5 चीजें, सेहत के लिए हैं बेहद खास, आपका ‘फर फ्रेंड’ हमेशा रहेगा हेल्‍दी

पालतू डॉगी को घर पर खिलाएं ये 5 चीजें, सेहत के लिए हैं बेहद खास, आपका ‘फर फ्रेंड’ हमेशा रहेगा हेल्‍दी

0
पालतू डॉगी को घर पर खिलाएं ये 5 चीजें, सेहत के लिए हैं बेहद खास, आपका ‘फर फ्रेंड’ हमेशा रहेगा हेल्‍दी

[ad_1]

हाइलाइट्स

ज्यादातर लोग डॉग्स को पालते हैं वो इंसान और कुत्ते में फर्क नहीं करते हैं.
डॉग्स को हेल्दी रखने के लिए सोयाबीन की बड़ी एक बेहतर ऑप्शन है.

Foods For Dog: डॉग को सबसे ज्यादा वफादार पशु माना जाता है. इसी वजह से लोग डॉगी को घर के अन्य सदस्यों की तरह मानते हैं. जो भी लोग डॉग्स को पालते हैं वो इंसान और कुत्ते में फर्क नहीं करते हैं. ऐसे जरूरी है कि उनके हेल्थ का भी ध्यान रखा जाए. बता दें कई लोग डॉग्स को पाल तो लेते हैं, लेकिन उन्हें हेल्दी रखने के लिए क्या खिलाया जाए? इसको लेकर बहुत कंफ्यूज रहते हैं. बता दें कि, यदि आप बाजार में मिलने वाले महंगे डॉग फूड प्रोडक्‍ट्स नहीं खरीदना चाहते तो उन्‍हें घर पर मौजूद हेल्‍दी फूड बनाकर आप उन्‍हें हेल्‍दी रख सकते हैं. इन फूड्स बनने में जितने आसान होते हैं उतने ही न्‍यूट्रिशनल वैल्‍यू से भरपूर होते हैं. आइए बेवएमडी की खबर के मुताबिक जानते हैं पालतू पेट को हेल्दी रखने के फूड.

पेट डॉग को हेल्‍दी रखने वाली चीजें

सोयाबीन की बड़ी: सोयाबीन प्रोटीन, विटामिन और कार्बोहाइड्रेट समेत कई पोषक तत्वों का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. यह डॉग के लिए बेहद हेल्दी माना जाता है. इसके लिए आप सोयाबीन बड़ी को पानी में भीगोकर या फिर सोयाबीन बड़ी के साथ अन्य चीजें जैसे पनीर, रोटी मिलाकर हल्का पकाकर डॉग को खाने में दे सकते हैं. बता दें कि, सोयाबीन में मीट से ज्यादा प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में यदि आप अपने डॉगी के लिए चिकन, मीट या बाजार से पैकिंग वाला फूड नहीं खरीद सकते तो आप सोयाबीन दे सकते हैं.

चीज़ या पनीर: आप अपने डॉगी को चीज या पनीर दे सकते हैं. यह डॉग्स के लिए बेहद फायदेमंद होता है. बता दें कि, इनमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है, जो आपके डॉगी को मजबूत और बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है. ये ऐसा फूड होता है जो वे आसानी से पचा भी पाते हैं. ऐसे में आप उन्‍हें कच्‍चा या पका पनीर खिला सकते हैं. दरअसल, इस तरह के फूड में भी अधिक प्रोटीन पाया जाता है.

चिकन: अपने डॉगी को हेल्दी रखने के लिए आप उबला हुआ चिकन भी दे सकते हैं. यह उनके शरीर में कई पोषक तत्वों की पूर्ति करेगा. इसके अलावा आप इसका सूप, चिकन बोन राइस आदि भी दे खाने में सकते हैं. हालांकि इस बात का जरूर ध्‍यान रखें कि उन्‍हें पका बोन्‍स खाने के लिए प्‍लेट में ना दें. इसके लिए आप चाहें तो उन्हें कच्‍चा बोन्‍स दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  डॉगी से है प्यार? तो इन 5 फूड्स से रखें दूर, सेहत को हो सकता है नुकसान, जानें किस चीज से क्या हो सकती परेशानी

योगर्ट: अपने पपी को आप खाने के लिए योगार्ट भी दे सकते हैं. दरअसल, योगर्ट को कुछ लोग दही समझते है, लेकिन दही और योगर्ट में थोड़ा फर्क होता है. इन दोनों को बनाने की प्रॉसेस भी अलग-अलग होती है. हालांकि दोनों को दूध से ही बनाया जाता है. बता दें कि, योगर्ट में काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम मौजूद होते हैं. इसको खिलाने से डॉग्स का डाइजेशन सिस्टम सुचारू होता है.

ये भी पढ़ें:  International Cat Day: इस वजह से मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस, बेहद रोचक है इतिहास, 4 फैक्ट कर देंगे हैरान

ओटमील: ओटमील भी डॉग्स के लिए बेहतरीन फूड है. यह आपके डॉगी के लिए बेहद उपयोगी हो सकता है. बता दें कि, ओटमील में फाइबर, प्रोटीन और बहुत सारे विटामिन और मिनरल होते हैं, जो आपके डॉगी के हेल्थ का ध्यान रखता हैं. आप अपने कुत्ते को ओटमील के साथ थोड़ा दूध या गरम पानी मिलाकर खिला सकते हैं. इसे सुबह या शाम के समय खिलाएं और ध्यान रखें कि आप उसे ज्यादा मात्रा में न दें. अगर आप अपने कुत्ते को दूध या लैक्टोज इंटॉलरेंस होने की समस्या हो, तो आप ओटमील को केवल गरम पानी के साथ दे सकते हैं.

Tags: Dog, Dog Lover, Lifestyle

[ad_2]

Source link