चाइनीज टेक ब्रैंड iQOO ने भारतीय मार्केट में अपनी पहचान प्रीमियम 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करते हुए बनाई थी लेकिन अब बजट सेगमेंट में भी इसके पावरफुल डिवाइसेज खरीदने का विकल्प मिल रहा है। कंपनी के दमदार प्रोसेसर वाले डिवाइसेज पर डिस्काउंट्स और ऑफर्स मिलते रहते हैं और अब यही ऐसा ही मौका iQOO Z6 Lite 5G पर भी मिल रहा है।
iQOO Z6 Lite 5G में दमदार हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस तो मिलते ही हैं, यह Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला फोन है। इस डिवाइस में बेस्ट-इन-सेगमेंट 120Hz रिफ्रेश रेट देने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है। 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज वाले डिवाइस की रैम वर्चुअल तरीके से बढ़ाकर 12GB तक की जा सकती है।
आ रहा है सबसे पावरफुल प्रोसेसर और 200W फास्ट चार्जिंग वाला फोन, देखें डीटेल्स
कम कीमत पर ऐसे खरीदें iQOO Z6 Lite 5G
डिवाइस के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत भारतीय मार्केट में 15,999 रुपये रखी गई है। 13 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद Amazon पर इसे 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। ICICI बैंक डेबिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड्स, HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और Citi Union बैंक डेबिट कार्ड्स की मदद से भुगतान करने पर 1,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना स्मार्टफोन है तो प्लेटफॉर्म 12,950 रुपये तक की छूट दे रहा है। एक्सचेंज डिस्काउंट ना भी लेना चाहें, तब भी यह डिवाइस केवल 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
हर 5G फोन पर डिस्काउंट दे रही है यह कंपनी, Amazon पर मौका
ऐसे हैं iQOO Z6 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिवाइस में 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलता है। Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ इसमें डुअल 5G सपोर्ट मिलता है और Android 12 आधारित FunTouch OS दिया गया है। रियर पैनल पर 50MP+2MP डुअल कैमरा और सामने 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी 5000mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।