
[ad_1]
हाइलाइट्स
फिटकरी अलग-अलग समस्याओं के लिए एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होती है.
यह बैक्टीरिया को मारती है और चेहरे की जलन-खुजली को कम कर त्वचा को चमकदार बनाती है.
Benefit of Alum for skin: फिटकरी (Fitkari) का इस्तेमाल ज्यादातर लोग वास्तु और घर से जुड़े कामों में करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि यह आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है. दरअसल, फिटकरी अलग-अलग समस्याओं के लिए एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होती है. यह बैक्टीरिया को मारती है और चेहरे की जलन और खुजली को कम कर त्वचा को चमकदार बनाती है. फिटकरी का उपयोग त्वचा के लिए कई तरीकों से किया जा सकता है. ज्यादातर लोग इसे पानी में घोलकर चेहरे पर लगाते हैं. लेकिन यदि आप फिटकरी को 3 तरह से लगाएंगे तो अधिक लाभ हो सकता है. आइए यूएचएम जिला अस्पताल कानपुर की आयुर्वेदाचार्य डॉ. विभा वर्मा से जानते हैं चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे और क्या है लगाने का सही तरीका-
चमकदार चेहरे के लिए फिटकरी लगाने के 3 आसान तरीके
फिटकरी के साथ गुलाब जल अप्लाई करें: खो चुकी चेहरे की रंगत लौटाने के लिए फिटकरी बेहतर ऑप्शन है. इसको आप गुलाब जल के साथ लगा सकते हैं. इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले फिटकरी का पाउडर बना लेंगे. अब इसमें एक चम्मच फिटकरी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेंगे. इसके बाद तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएंगे. अब चेहरे की हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें. करीब 15 मिनट लगाने के बाद चेहरे को ताजे पानी से वॉश कर लें. हालांकि ध्यान रखें कि चेहरे को साबुन या फेशवॉश से ना धोएं. इसके बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से चेहरे की समस्याएं कम होंगी. आप इस पेस्ट को सप्ताह में 2 बार लगा सकते हैं.
फिटकरी के साथ ग्लिसरीन टोनर की लें मदद: चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आप फिटकरी के साथ ग्लिसरीन को भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको आप टोनर के रूप में यूज कर सकते हैं. इसको अप्लाई करने के लिए आप एक पैन में पानी गर्म करें. अब इसमें फिटकरी से तैयार पाउडर और तुलसी की कुछ पत्तियां डाल देंगे. पानी अच्छी तरह उबल जाए तो गैस बंद कर देंगे. जब यह पानी ठंडा हो जाए तो तो एक स्प्रे बोतल में भर लेंगे. अब इसमें ग्लिसरीन की कुछ बूंदें डालकर मिक्स कर लेंगे. अब आप इस टोनर का उपयोग चेहरे पर कर सकते हैं. ऐसा करने से स्किन में टाइटनेस आता है, साथ ही चेहरे की समस्याओं में आराम मिल सकता है. आप इस टोनर को दिन में 1 से 2 बार भी अप्लाई कर सकते हैं.
फिटकरी के साथ मुल्तानी मिट्टी लगाएं: चेहरे की समस्याओं से निजात पाने के लिए आप फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट भी लगा सकते हैं. इसको बनाने के लिए आप फिटकरी का पाउडर लें, जिसमें मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल या एलोवेरा जैल मिक्स कर लेंगे. सभी को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लेंगे. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रबर करेंगे. करीब 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से वॉश कर लेंगे. ऐसा करने से चेहरे से मुहांसों के दाग-धब्बों को हटाने में भी मदद मिल सकती है. इसके अलावा, इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से जलन और रेडनेस में भी आराम मिलता है.
ये भी पढ़ें: पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों से छुटकारा चाहते हैं? आलू में 3 चीजें मिलाकर बनाएं मास्क, तुरंत दिखेगा असर
.
Tags: Beauty Tips, Fashion, Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 10:41 IST
[ad_2]
Source link