Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeBusinessपिछले 7 सालों में देश में बने 6 नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अगले...

पिछले 7 सालों में देश में बने 6 नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अगले 5 सालों में सरकार की 220 नए एयरपोर्ट बनाने की योजना


हाइलाइट्स

केंद्र सरकार ने पिछले सात सालों में 6 नए एयरपोर्ट बनाकर उन्हें इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया है.
पहले भारत में 24 इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 30 हो गई है.
अगले पांच साल में सरकार की 220 नए एयरपोर्ट बनाने की योजना है.

नई दिल्ली. भारत में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संख्या अब बढ़कर 30 हो गई है. केंद्र सरकार ने पिछले सात सालों में 6 नए एयरपोर्ट बनाकर उन्हें इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया है. बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री वीके सिंह ने गुरुवार 15 दिसम्बर को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगले पांच साल में 220 एयरपोर्ट बनाने की योजना है.

पिछले सात सालों में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद देश में 6 नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण हुआ है. मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले भारत में 24 इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे. अब इनकी संख्या बढ़कर 30 हो गई है. मंत्री ने लोकसभा में बताया कि इन 6 नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट में ग्रीनफील्ड के साथ-साथ मौजूदा एयरपोर्ट भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें – 3 घंटे पहले यात्रियों को क्यों एयरपोर्ट पर बुलाते हैं? संसदीय समिति ने अफसरों से पूछा सवाल

अगले 5 साल में 220 नए एयरपोर्ट बनाने की योजना
2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में परिचालन वाले एयरपोर्ट की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. पहले इनकी संख्या 74 थी जो अब बढ़कर 140 से ज्यादा हो गई है. वहीं पिछले सात सालों में 6 नए एयरपोर्ट बनाकर उन्हें इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में घोषित किया गया है. राज्य मंत्री वीके सिंह ने लोकसभा में बताया कि अगले पांच साल में सरकार की 220 नए एयरपोर्ट विकसित करने और उन पर परिचालन शुरू करने की योजना है.

ये बने नए एयरपोर्ट
गोवा में पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. इससे पहले नवंबर में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में ‘ग्रीनफील्ड’ डोनी पोलो एयरपोर्ट का और जुलाई में देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने पिछले साल यानी अक्टूबर 2021 में प्रसिद्ध बौद्ध स्थल कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. वहीं नवंबर 2021 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments