Sunday, January 5, 2025
Google search engine
HomeLife Styleपिता के लिए 4 जन्म तारीख वाली लड़कियां होती हैं सौभाग्यशाली, बदल...

पिता के लिए 4 जन्म तारीख वाली लड़कियां होती हैं सौभाग्यशाली, बदल देती हैं किस्मत, धन की नहीं होती कमी


हाइलाइट्स

इस मूलांक वाली लड़कियां घर का नाम रोशन करती हैं.
ये जिस क्षेत्र में हाथ डालती हैं, वहां सफलता मिल जाती है.

Lucky For Father: कौन किस तरह के व्यक्तित्व का है इसका अंदाजा उसे देखकर नहीं लगा सकते. वह व्यक्ति कैसा है, उसके साथ भविष्य (Future) में क्या होने वाला है, इसके बारे में ज्योतिष विज्ञान की कई विधाओं के जरिए पता लगाया जा सकता है. इसमें ज्योतिष शास्त्र, फेस रीडिंग, अंक ज्योतिष (Numerology) आदि शामिल हैं. अंक ज्योतिष का हमारे जीवन में काफी महत्व है. जिस तरह वैदिक ज्योतिष नव ग्रहों, नक्षत्रों के आधार पर भविष्य की जानकारी देता है. उसी तरह अंक ज्योतिष में व्यक्ति जिस तारीख को जन्म (Birth) लेता है उसके अनुसार मूलांक पर आधारित भविष्य बताया जाता है. इसी तरह कुछ बच्चे अपने माता-पिता के लिए बेहद भाग्यशाली होते हैं. आज आपको बताएंगे खास मूलांक वाली लड़कियों के बारे में बताएंगे, जो अपने पिता के लिए भाग्यशाली साबित होती हैं.

जो बेटियां अपने पिता के लिए बेहद खास होती हैं उनका मूलांक है 3. जी हां जिन लड़कियों की जन्म तारीख 3, 12, 21 और 30 होती है उनका मूलांक 3 माना जाता है, और वह किस तरह से अपने पिता के लिए खास होती हैं. मूलांक 3 की लड़कियों की सबसे अच्छी खासियत है कि वह मजबूत इरादे वाली होती हैं. इनकी एकाग्र शक्ति काफी अच्छी होती है जिसकी वजह से वह अपने मार्ग से कभी भटकती नहीं हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 की लड़कियां एक बार जो ठान लेती हैं उसे करके ही दम लेती हैं.

यह भी पढ़ें – चैत्र माह में कब है रंग पंचमी, नवरात्र और राम नवमी, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट

मूलांक 3 वाली लड़कियां काफी इंटेलिजेंट होती हैं और समाज में अपने माता-पिता का नाम रोशन करती हैं. इनका तेज दिमाग इनको हर जगह प्रशंसा दिलाता है मूलांक 3 की लड़कियां पिता के लिए लकी चार्म साबित होती हैं. उनके कदम जिस घर में पड़ते हैं वहां धन-समृद्धि की कमी नहीं होती.

मूलांक 3 की लड़कियों का व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है. इसके कारण इनकी तरफ कोई भी बहुत जल्दी आकर्षित हो जाता है. इन्हें हर जगह बहुत मान सम्मान मिलता है. मां लक्ष्मी की कृपा इन के ऊपर हमेशा बनी रहती है. जिसकी वजह से इन्हें धन दौलत की कमी नहीं होती. यह कैरियर में भी ऊंचा मुकाम हासिल करती हैं.

यह भी पढ़ें – घर की इस दिशा में बसते हैं भगवान, हमेशा रखें साफ-सफाई का ध्यान, सभी समस्याएं होंगी दूर

मूलांक 3 की लड़कियां साहसी और निडर होती हैं. यह चुनौती का डटकर सामना करने में पहले स्थान पर होती हैं. इनमें घर परिवार के लोगों को खुश रखने का सामर्थ्य होता है यह जिस क्षेत्र में अपना हाथ डालती हैं वहां इन्हें विजय ही प्राप्त होती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Numerology, Religion



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments