Home Life Style पितृ पक्ष में ये 6 वस्तुएं खरीदकर लाएं घर, खूब बढ़ेगी धन-संपत्ति, पितर हो जाएंगे प्रसन्न

पितृ पक्ष में ये 6 वस्तुएं खरीदकर लाएं घर, खूब बढ़ेगी धन-संपत्ति, पितर हो जाएंगे प्रसन्न

0
पितृ पक्ष में ये 6 वस्तुएं खरीदकर लाएं घर, खूब बढ़ेगी धन-संपत्ति, पितर हो जाएंगे प्रसन्न

[ad_1]

हाइलाइट्स

पितृ पक्ष के समय जौ खरीदने और उसका दान करने से धन में वृद्धि होती है.
पितृ पक्ष के दिनों में पितरों के निमित्त नए वस्त्र खरीदने का विधान है.
जौ के अलावा आप पितृ पक्ष में चावल की भी खरीदारी कर सकते हैं.

पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू हो रहा है. लोग पितृ पक्ष की 16 तिथियों में​ कोई भी नई वस्तु नहीं खरीदते हैं क्योंकि इन दिनों को अशुभ मानते हैं. हालांकि शास्त्रों में नए कपड़े को ही खरीदने की मनाही है, बाकि आप सबकुछ खरीद सकते हैं. लेकिन जो लोग पितृ पक्ष को अशुभ मानकर खरीदारी नहीं करते हैं, उन लोगों को 6 वस्तुएं जरूर खरीदनी चाहिए. इन वस्तुओं को खरीदने से पितर खुश होते हैं, उनका आशीर्वाद भी मिलता
है, साथ ही कोई दोष भी नहीं लगता है और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बता रहे हैं कि पितृ पक्ष में किन वस्तुओं को खरीदने से पितर खुश होते हैं और धन-संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है.

पितृ पक्ष में खरीदने वाली वस्तुएं
1. काला तिल
पितृ पक्ष के समय में आप काला तिल खरीद सकते हैं. पितरों का श्राद्ध और तर्पण करते समय काले तिल का उपयोग किया जाता है. काला तिल भगवान विष्णु को प्रिय है. पितृ पक्ष में काले तिल का दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं और अपने वंश को सुखी जीवन का आशीर्वाद देते हैं.

यह भी पढ़ें: पितृ पक्ष में बड़े संकेत देते हैं ये 4 जीव, आपके हाथ से खा लिया खाना तो समझो चमक जाएगी आपकी किस्मत!

2. जौ
पितृ पक्ष में आप जौ की खरीदारी कर सकते हैं. पृथ्वी पर सबसे पहले अन्न में जौ की उत्पत्ति हुई थी और धार्मिक दृष्टि से इसे सोने के समान माना जाता है. पितृ पक्ष के समय जौ खरीदने और उसका दान करने से धन में वृद्धि होती है.

3. नए वस्त्र
पितृ पक्ष के दिनों में स्वयं के लिए नए वस्त्र नहीं खरीदते हैं, बल्कि पितरों के निमित्त नए वस्त्र खरीदने का विधान है क्योंकि नए वस्त्रों के दान से पितर तृप्त होते हैं. नए वस्त्र खरीदकर पितरों को ध्यान करके किसी ब्राह्मण को दान कर दें. इससे पितर खुश होकर आशीष देते हैं. इससे जीवन में सुख और शांति ​आती है.

यह भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा कब है? कोजागरी पूर्णिमा पर घर आएंगी माता लक्ष्मी, जानें पूजा मुहूर्त और खीर का महत्व

4. चावल
जौ के अलावा आप पितृ पक्ष में चावल की भी खरीदारी कर सकते हैं क्योंकि श्राद्ध में कच्चे चावल का भी उपयोग होता है. चावल को चांदी के समान माना जाता है. पितरों को ध्यान करके कच्चे चावल का दान करना चाहिए. इससे आपके धन-धान्य में वृद्धि होती है.

5. चमेली का तेल
शास्त्रों में विधान है कि पितृ पक्ष में पितरों को चमेली का तेल ​अर्पित करना चाहिए. उससे वे तृप्त होते हैं. यदि आप पितृ पक्ष में चमेली का तेल खरीदते हैं और उसे पितरों को दान कर देते हैं तो आपका जीवन खुशहाल रहेगा.

6. सफेद फूल
पितरों को तर्पण देने में सफेद फूल का इस्तेमाल करते हैं. सफेद फूल पितरों को प्रिय है और वह शांति तथा सादगी का प्रतीक है. पितृ पक्ष में आप पितरों को खुश करने और उनके आशीर्वाद के लिए सफेद फूल खरीद सकते हैं.

Tags: Dharma Aastha, Pitru Paksha, Religion

[ad_2]

Source link