Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeNationalपीएम मोदी आज बस्ती के सांसद खेल महाकुंभ का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन,...

पीएम मोदी आज बस्ती के सांसद खेल महाकुंभ का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन, स्टेडियम में मौजूद रहेंगे सीएम योगी


ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बस्ती के सांसद खेल महाकुंभ का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में होने वाले इस उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। स्टेडियम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। उद्घाटन अवसर पर 30 खेल इवेंट में भाग लेने वाले 53 हजार खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। 

यह खेल महाकुंभ 28 जनवरी तक चलेगा। खेल महाकुंभ को लेकर स्टेडियम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मैदान पर आठ एलईडी लगी हैं, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे ग्राउंड पर करीब से देखा जा सकता है। रंग-रोगन के साथ पूरे ग्राउंड पर 20 हजार गुब्बारे लगाए जा रहे हैं। चारों तरफ से स्टेडियम की बैरिकेडिग की गई है। स्टेडियम ग्राउंड पर ब्लॉक स्तरीय खेलों के विजेता खिलाड़ी मौजूद रहेंगे, जिनकी संख्या लगभग 53 हजार है। साथ ही आयोजन से जुड़े व गणमान्य लोगों की भागीदारी रहेगी। अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। स्टेडियम ग्राउंड पर मैट बिछ गई हैं तो साइड में बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था है। 

केसीआर की रैली में आज शामिल होंगे अखिलेश यादव, इसी साल तेलंगाना में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव

तैयारियों को लेकर सांसद हरीश द्विवेदी ने मंगलवार को स्टेडियम ग्राउंड पर व्यवस्था में लगे सभी प्रमुखों के साथ बैठक कर एक-एक बिंदू की समीक्षा की। इसके अलावा आयुक्त, आईजी, डीएम और एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

प्रधानमंत्री सात मिनट तक देखेंगे खो-खो मैच

खेल उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात मिनट तक बालिका खो-खो देखेंगे। यह मैच बस्ती सदर व हर्रैया ब्लॉक की टीमों के बीच होगा। उद्घाटन समारोह में इस मैच का सीधा प्रसारण भी होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments