Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeNationalपीएम मोदी एक दिन में मथेंगे पूर्वांचल, गोरखपुर से वाया कुशीनगर पहुंचेंगे...

पीएम मोदी एक दिन में मथेंगे पूर्वांचल, गोरखपुर से वाया कुशीनगर पहुंचेंगे काशी; जानें पूरा कार्यक्रम 


ऐप पर पढ़ें

PM Modi in Eastern Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को पूर्वांचल को मथेंगे। एक छोर से दूसरे तक पूरे पूर्वांचल को साधेंगे। गोरखपुर से शुरू होने वाली प्रधानमंत्री की यात्रा, बुद्ध की धरती कुशीनगर से होते हुए वाराणसी में पूरी होगी। गीता प्रेस जाकर जाकर मोदी न सिर्फ कांग्रेस सहित विरोधियों को जवाब देंगे, बल्कि पार्टी के एजेंडे को भी धार देंगे। पीएम का यह दौरा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मिशन-यूपी का आगाज माना जा रहा है। इसी माह संघ प्रमुख डा. मोहनराव भागवत भी पांच दिन पूर्वांचल में बिताने वाले हैं।

आरएसएस और भाजपा ने मिशन-2024 के लिए यूपी को केंद्र मानकर तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा के एक माह के महाजनसंपर्क अभियान के पूरा होते ही पीएम मोदी मिशन यूपी पर निकलेंगे।

आगामी सात जुलाई को वे पहले गोरखपुर स्थित गीता प्रेस जाएंगे। अपनी स्थापना के 100 साल पूरा करने वाला गीता प्रेस इन दिनों गांधी शांति पुरस्कार को लेकर चर्चा में है। केंद्र सरकार द्वारा गीता प्रेस को यह पुरस्कार दिए जाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे। अब प्रधानमंत्री खुद वहां जाकर विरोधियों को स्पष्ट संदेश देंगे।

एक दिन में तीन कार्यक्रमों से देंगे कई संदेश फिर वे बुद्ध की भूमि कुशीनगर जाएंगे। वहां कृषि विश्वविद्यालय की नींव रखेंगे। उसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम आवास योजना के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। यहां वे लोगों को संबोधित भी करेंगे। उसके बाद आंध्र प्रदेश चले जाएंगे। हालांकि अभी पीएम का अधिकृत कार्यक्रम जारी होना है। एक ही दिन में पीएम के तीन कार्यक्रमों को सियासी दृष्टि से पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

संघ की भी पूर्वी यूपी पर नजर भाजपा के साथ ही संघ की भी पूर्वी यूपी पर नजर है। पूर्वी यूपी के चारों प्रांतों के संघ प्रचारकों की छह दिनी बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई हैं। इसमें सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने पूरा फोकस विस्तार पर किया। वहीं दूसरी ओर सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत भी 18 से 22 जुलाई तक काशी सहित आसपास के जिलों में प्रवास करने वाले हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments