[ad_1]
हाइलाइट्स
गरीबों को पक्का मकान दिलाने में किशनगंज टॉप पर.
पीएम आवास योजना में भारत में नंबर 1 रहा किशनगंज.
किशनगंज जिले ने 99.5 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की.
परिपोर्ट-आशीष कुमार सिन्हा
किशनगंज. बिहार के सीमांचल का सबसे पिछड़ा माना जाने वाले किशनगंज जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के गरीबों को पक्का मकान दिलाने के सपने को पूरा करने में बिहार ही नहीं, पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले ने बिहार का नाम रोशन किया है.
किशनगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फेज वन और फेज टू में कुल लक्ष्य 18497 के विरुद्ध 18404 आवास को पूर्ण कराकर, 99.5 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई है. योजना में कोचाधामन प्रखंड के मोहर मेरी गांव के लाभुक रानी देवी के पति पुर लाल सिंह, जो शारीरिक रूप से विकलांग हैं. प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यावाद दिया कि उन्होंने हम गरीबों का खयाल रखा. उनका दिल की गहराइयों से धन्यवाद.
उप विकास आयुक्त मनन राम ने बताया कि किशनगंज जिले की स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण है. यहां प्राय: कई इलाकों में बाढ़ आ जाती है. इससे कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमलोगों ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य को किया और सभी चुनौतियों से पार पाते हुए उपलब्धि हासिल की. इसमें कर्मियों का भी खासा सहयोग मिला जिससे यह उपलब्धि हासिल की जा सकी. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि हर गरीब को अपना पक्का मकान हो.
आपके शहर से (पटना)
वहीं, जिला अधिकारी श्रीकान्त शास्त्री ने भी बताया किशनगंज जिले में गरीबी सर्वाधिक है. लोग प्रतिदिन घर चलाने के लिये कमाने निकल जाते हैं. हमलोगों ने सभी बीडीओ और आवास सहायकों के साथ लगातार मीटिंग की और पूरी योजना की मॉनीटिरिंग की. इस क्रम में जिस भी लाभुक ने अनिच्छा जाहिर की उसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रोत्साहित कर योजना का लाभ दिलाया. यही कारण रहा कि इतनी बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया जा सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Kishanganj, PM Awas Yojana, Pradhan Mantri Awas Yojana, Pradhan Mantri Gramin Awas Yojna
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 13:12 IST
[ad_2]
Source link










