हाइलाइट्स
नीतीश कुमार के दो पुराने शुभचिंतकों प्रशांत किशोर-सुशील मोदी का बड़ा आरोप.
जब मंत्रिमंडल में कॉंट्रैक्ट किलर बिठाइएगा तो लॉ एंड ऑर्डर तो बिगड़ेगा ही- पीके.
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने CM नीतीश को राजधर्म का पालन करने की नसीहत दी.
पटना. बिहार में समस्तीपुर में ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव और अररिया में पत्रकार विमल कुमार की हत्या के बाद नीतीश कुमार की सरकार निशाने पर है. कभी और उनके CCC (क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म) के दावे पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. इसी बीच चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल पर बड़ा आरोप लगाया है जिसने राजनीतिक तौर पर सरगर्मी बढ़ा दी है. वहीं, भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश को राजधर्म पालन करने की नसीहत दी है.
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि मैंने और नीतीश कुमार ने महागठबंधन में RJD के 4 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल करने से मना किया था, लेकिन RJD वाले नहीं माने. जब कांट्रेक्ट किलर को कैबिनेट में बिठाइएगा तो लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ेगा ही. प्रशांत किशोर बताते हुए कहते हैं कि मैं अपना एक अनुभव बता रहा हूं, 2015 में जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी तब चार ऐसे मंत्री रहे, आज जिनका मैं नाम लेना नहीं चाहूंगा. वो आज कैबिनेट में मंत्री हैं जो उस समय में भी विधायक जीते थे और उनका नाम RJD की ओर से बताया गया था.
नीतीश कुमार और मैंने मिलकर इन नामों पर ऑब्जेक्शन किया कि वो चार लोग मंत्री न बनें पर वो आज चारों लोग मंत्री हैं. जब उस कैरेक्टर के लोग मंत्री रहेंगे सरकार चलाएंगे तो लॉ एंड ऑर्डर अच्छा रहेगा कि खराब रहेगा? जब आप बालू माफिया, शराब माफिया, कांट्रेक्ट किलर को अपने कैबिनेट में जगह देंगे तो लॉ एंड ऑर्डर की दशा बिगड़ेगी नहीं तो क्या होगी? प्रशांत किशोर कहते हैं बिहार में पत्रकार पूरे बिहार का तो दुख-दर्द लिख सकते हैं, बस अपना छोड़कर.
वहीं, सुशील मोदी ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने आरोप लगाते हुए अटल बिहारी वाजपेई जी के राज धर्म को याद कराने की कोशिश नीतीश कुमार से की है. सुशील मोदी ने कहा कि यदि नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा का दिखावा नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें बिहार में कानून का राज कायम करने के लिए राजनीति को किनारे रख कर राज धर्म का पालन करना चाहिए.
नीतीश कुमार ने सत्ता में बने रहने के लिए क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म , यानी “ट्रिपल सी” से समझौता कर लिया है. वे अपराध रोकने की इच्छा-शक्ति खो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो सरकार अपराधियों की जाति और धर्म देख कर कार्रवाई करती है, वह राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं.
.
Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Bihar latest news, Bihar NDA, Bihar News, Bihar politics, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, लोकसभा चुनाव राजनीति
FIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 17:01 IST