[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Akhilesh Yadav in Gorakhpur: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से चल रही तनातनी के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को गोरखपुर में INDIA गठबंधन और अगले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कह दी। अखिलेश ने कहा कि हमारी तैयारी 80 सीटों पर है, हालांकि कुछ सीटें गठबंधन में जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) इंडिया के साथ है इससे एनडीए में खलबली मची है।
सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में अखिलेश बीजेपी और योगी सरकार पर जमकर बरसे। वह गोरखपुर के सहजनवां के भीटी रावत में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय महारैली में बोल रहे थे। सपा मुखिया ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया लेकिन फिर अपने वारों का रुख बीजेपी की ओर मोड़ लिया। अखिलेश एक तरफ मध्य प्रदेश में गठबंधन न हो पाने का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ते दिखे तो आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की संभावनाओं को उन्होंने बल भी दिया। हालांकि 80 सीटों पर तैयारी की बात करके भावी सहयोगी दलों के लिए एक तरह की सीमा भी तय कर दी।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पिछड़े और दलितों को अधिकार नहीं देना चाहती। सरकार ने इन वर्गों को उपेक्षित कर रखा है। योगी सरकार का बुलडोजर इसी वर्ग पर चल रहा है। अखिलेश मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की सखी योजना की काट के तौर पर महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपए पेंशन का वादा कर रहे हैं। शनिवार को गोरखपुर में भी उन्होंने इसे लेकर एलान किया। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो महिलाओं को तीन हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी। अखिलेश ने गोरखपुर क्षेत्र में लखनऊ से भी बड़ा स्टेडियम बनवाने का वादा किया।
आधी आबादी को लेकर योगी सरकार को घेरते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर हमले बढ़े हैं। बांदा, भदोही, कानपुर, देवरिया व गोरखपुर में महिलाओं पर हमले के मामले हुए हैं। आरोपों की झड़ी लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि सूबे के 10 हजार से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में एक भी छात्र का प्रवेश नहीं हुआ। भाजपा की सरकार ने समाजवादी एंबुलेंस सिस्टम को बेपटरी कर दिया। इस सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। जीरो टॉलरेंस की नीति फेल हो गई है। भाजपा का बुलडोजर वर्ग और जाति विशेष पर ही चल रहा है। जो अपराधी भाजपा से जुड़े हैं, वहां बुलडोजर की चाभी गायब हो जाती है।
पिछले दिनों कैबिनेट बैठक के बाद कंगना रावत की फिल्म ‘तेजस’ देखने को लेकर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि सीएम ऐसी फिल्म देख रहे हैं जिसे देखने जनता सिनेमा हॉल में नहीं जा रही है। उन्होंने यूपी में किसानों को मुआवजा नहीं मिलने और खाद की बोरी का वजन घट जाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षक भर्ती और शिक्षामित्रों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में शिक्षक भर्ती नहीं हो रही। शिक्षामित्र के साथ धोखा हुआ है। सरकार नौकरी में भेदभाव कर रही है। पिछले दिनों डीडीयू की एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने तंज किया कि सीएम के शहर में कुलपति पिट गए।
स्वामी बोले-100 में 90 हमारा
सपा की महारैली में पार्टी वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि समाज में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की कुल आबादी 90 फ़ीसदी है। इसीलिए सरकार में 100 में 90 भाग हमारा है। भाजपा जाति जनगणना से कतरा रही है। पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को खत्म कर रही है। नाई समाज को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि इस समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। मगध में महापद्मनंद का शासन रहा। वह नाई समाज से थे। अब बहुजन हमारे साथ हैं। सभा को पूर्व मंत्री राम अचल राजभर, विधायक संजय विद्यार्थी, राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी, प्रदेश अध्यक्ष राम भवन शर्मा ने भी संबोधित किया।
[ad_2]
Source link