Thursday, April 10, 2025
Google search engine
HomeNationalपीलीभीत में बड़ा हादसा: लखनऊ से नैनीताल जा रही कार चिकेन ले...

पीलीभीत में बड़ा हादसा: लखनऊ से नैनीताल जा रही कार चिकेन ले जाने वाली गाड़ी से टकराई, 4 की मौत; 2 की हालत गंभीर 


ऐप पर पढ़ें

Accident In Pilibhit: यूपी के पीलीभीत में रविवार तड़के साढ़े चार बजे बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। लखनऊ से कार में सवार होकर आधा दर्जन लोग नैनीताल जा रहे थे। जैसे ही कार खुटार पूरनपुर हाईवे पर थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के कजरी के नजदीक एक ढाबे के पास पहुंची। वहां पहले से ही खराब खड़ी मुर्गा भरने वाली गाड़ी से टकरा गई। 

टक्‍कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार तीन महिलाओं सहित चार की मौत हो गई। वहीं एक वर्षीय बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए। हादसे के चलते जोरदार धमाका होने के बाद आसपास के लोगों की नींद टूट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सेहरामऊ पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और पहले पूरनपुर फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

चारों मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में ले लिए। पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल की ओर निकल गए हैं। एक अन्‍य हादसे में सड़क पर रुकी एक बस को पीछे से दूसरी बस ने टक्कर मार दी। इसमें सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए। कई यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले। मामूली चोट होने के चलते सभी अपने घरों को चले गए। प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments