Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeSportsपीवी सिंधु का विनिंग कमबैक, भारत ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के...

पीवी सिंधु का विनिंग कमबैक, भारत ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के वुमेंस इवेंट में चीन को दी मात


ऐप पर पढ़ें

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चोट के कारण चार महीने बाद वापसी करते हुए बुधवार को जीत दर्ज की, जिससे भारत ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप (बीएटीसी) की वुमेंस इवेंट में चीन की मजबूत टीम को 3-2 से हराया। ग्रुप डब्ल्यू में सिर्फ दो टीम होने के कारण पहले मुकाबले से पहले ही भारत की नॉकआउट में जीत सुनिश्चित थी, लेकिन टीम ने टॉप वरीय चीन को हराकर शान से नॉकआउट में जगह बनाई। पिछले साल फ्रेंच ओपन के दौरान घुटने में लगी चोट के बाद से बाहर सिंधु ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली हेन युई को 40 मिनट में 21-17, 21-15 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।

पहलवानों को राहत, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने हटाया WFI पर लगा बैन

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट 28 साल की सिंधु की वर्ल्ड रैंकिंग 11 जबकि हेन युई की आठ है। तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को इसके बाद ल्यु शेंग शु और टेन निंग की जोड़ी के खिलाफ 19-21, 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि अस्मिता चालिहा भी दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी वैंग झी यी के खिलाफ 13-21, 15-21 से हार गईं, जिससे तीन मैच के बाद भारत 1-2 से पिछड़ गया।

लाइव मैच के दौरान फुटबॉलर की आसमानी बिजली ने ली जान, वीडियो हुआ वायरल

त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने इसके बाद ली यी जिंग और लुओ शू मिन की जोड़ी को एक घंटे और नौ मिनट में 10-21, 21-18, 21-17 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई। निर्णायक मुकाबले में दुनिया की 472वें नंबर की अनमोल खरब ने दुनिया की 149वें नंबर की वू लियो यू को एक घंटे और 17 मिनट में 22-20, 14-21, 21-18 से हराकर भारत की जीत सुनिश्चित की। भारतीय पुरुष टीम बुधवार को ग्रुप ए लीग मैच में हांगकांग से भिड़ेगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments