ऐप पर पढ़ें
पुंछ में आतंकी हमले और फिर उसी जगह से तीन ग्रामीणों के शव मिलने के बाद सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने जम्मू का दौरा किया। उन्होंने सेना के कमांडरों से कहा कि वे बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से ही ऑपरेशन चलाएं। बता दें कि गुरुवार को आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के एक काफिले पर हमला कर दिया था। इसके बाद तोपा पीर गांव के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया था। बाद में उन तीनों ग्रामीणों का शव आतंकी हमले वाली जगह पर पाए गए। इसके बाद कुछ अधिकारियों पर सवाल उठे हैं और सेना ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
एडीजीपीआई ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि सेना प्रमुख ने पुंछ सेक्टर में कमांडरों से मुलाकात की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिसमें किसी भी ऑपरेशन को सावधानीपूर्व चलाने का भी निर्देश शामिल है। इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि जनरल मनोज पांडेय ने राजौरी और पुंछ जिले की स्थिति की समीक्षा की। 16 कॉर्प्स जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन उन्हें आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान के बारे में बताया। इसके अलावा तीन नागरिकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद सुरक्षा की चुनौती को लेकर भी ब्रीफ किया।
बता दें कि तीन नागरिकों के मारे जाने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि थन्नामंडी इलाके में तैनात तीन सैन्य अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई है। यह जांच हो रही है कि आखिर नागरिकों की मौत कैसे हुई। प्रशासन ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है।