Home National पुणे में बड़ा रेल हादसा, चलती ट्रेन में लग गई आग, मच गई चीख पुकार, एक गिरफ्तार

पुणे में बड़ा रेल हादसा, चलती ट्रेन में लग गई आग, मच गई चीख पुकार, एक गिरफ्तार

0
पुणे में बड़ा रेल हादसा, चलती ट्रेन में लग गई आग, मच गई चीख पुकार, एक गिरफ्तार

[ad_1]

Last Updated:

Pune Train Fire : महाराष्ट्र के पुणे से दौंड जा रही डीज़ल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DEMU) शटल ट्रेन में सोमवार को अचानक आग लग गई. मध्य प्रदेश से सफर कर रहे एक शख्स को इस मामले में हिरासत में लिया गया है.

पुणे में बड़ा रेल हादसा, चलती ट्रेन में लग गई आग, मच गई चीख पुकार, एक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश से यात्रा कर रहा एक यात्री कथित रूप से बीड़ी पीने के बाद उसे डस्टबिन में फेंककर चला गया, जिससे उसमें आग लग गई.

हाइलाइट्स

  • पुणे-दौंड DEMU ट्रेन में लगी आग.
  • यात्रियों ने टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर व्यक्ति को बचाया.
  • आग बीड़ी के कारण लगी, 55 वर्षीय व्यक्ति हिरासत में.

महाराष्ट्र के पुणे से दौंड जा रही डीज़ल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DEMU) शटल ट्रेन में सोमवार को अचानक आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर थी. अचानक आग की लपटें और धुआं देखकर ट्रेन में अफरातफरी मच गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह आग ट्रेन के टॉयलेट में लगी थी. इस वजह से एक व्यक्ति शौचालय में ही फंस गया, क्योंकि दरवाजा अंदर से लॉक हो गया था. धुआं और यात्री की चीखें सुनकर वहां अफरातफरी मच गई. हालांकि कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाते हुए टॉयलेट का दरवाजा तोड़ा और उस व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई.



[ad_2]

Source link