
[ad_1]
हाइलाइट्स
पुणे ISIS मॉड्यूल में NIA ने बड़ा खुलासा किया.
दो आरोपियों ने आईईडी बनाने के लिए ट्रेनिंग में हिस्सा लिया था.
उन दोनों ने विस्फोटक सामान के साथ पडघा से पुणे और फिर मुंबई की यात्रा भी की.
(रिपोर्ट: येशा कोटक)
पुणे. अल सुफा मॉड्यूल और इस्लामिक स्टेट (ISIS) मॉड्यूल के आतंकी मामलों की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाया है कि पडघा से गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों आकिफ नाचन और शमिल नाचन ने अन्य लोगों के साथ पुणे में आईईडी विस्फोटक बनाने के लिए ट्रेनिंग में हिस्सा लिया था. सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि उन दोनों ने विस्फोटक सामान के साथ पडघा से पुणे और फिर मुंबई की यात्रा भी की. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘उन्होंने पडघा से पुणे की यात्रा के दौरान रासायनिक पाउडर और विस्फोटक सामान खरीदा. उन्होंने विस्फोटक रासायनिक पदार्थ को पुणे में असेंबल किया और मुंबई ले आए. 2022 में उनकी यात्रा के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को एजेंसी ने बरामद कर लिया है.’
एनआईए के अधिकारी ने कहा कि वे बम बनाने के लिए छह तरह के तरीकों का उपयोग कर रहे थे. एनआईए अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मुंबई लाया गया विस्फोटक सामान कहां रखा गया था. एजेंसी को यह भी संदेह है कि यह एक बड़ी साजिश थी. एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि क्या मुंबई में किसी विस्फोट की योजना बनाई गई थी. अब तक एजेंसी ने दो फोन नंबरों का पता लगाया है, जिन्हें आरोपी अलग-अलग पहचान के साथ इस्तेमाल कर रहे थे. जिनके नाम पर फोन कनेक्शन रजिस्टर्ड थे, उनके बयान दर्ज किए गए हैं.
एनआईए के अधिकारी ने कहा कि ‘संचार के लिए कई ईमेल आईडी का उपयोग किया गया था. इनमें कुछ नकली हैं जबकि अन्य प्रामाणिक हैं. कई सोशल मीडिया अकाउंट का भी इस्तेमाल किया गया.’ एनआईए ने गुरुवार को शामिल नाचन के आवास पर भी छापेमारी की. जहां उसे कथित तौर पर डिजिटल सबूत और आपत्तिजनक सामान मिला. अधिकारी ने कहा कि ‘आरोपी खलीफा (आईएसआईएस के प्रमुख) से आदेश ले रहे थे. छापे से इससे जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं.’ इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और 121 के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 18, 18ए, 18बी, 38 और 39 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
पुणे ISIS मॉड्यूल मामला, गिरफ्तार व्यक्ति के ठाणे स्थित घर पर NIA की रेड, सामान देखकर उड़े होश
इसके अलावा, सीएनएन-न्यूज18 द्वारा विशेष रूप से देखी गई एजेंसी की एक एफआईआर के मुताबिक आकिफ नचान, ताबिश नासिर सिद्दीकी और आईएसआईएस लिंक के आधार पर गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों ने समूह की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने, एकता, अखंडता, सुरक्षा, देश की संप्रभुता को खतरे में डालने के साथ ही भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रची थी. उस साजिश को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने युवाओं को भर्ती की है और उन्हें आईईडी और छोटे हथियारों को बनाने के लिए प्रशिक्षित किया है. आईएसआईएस के विदेश स्थित आकाओं के निर्देश पर उन्होंने मीडिया सामग्री तैयार की. जिसे बाद में प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए ‘वॉयस ऑफ हिंद’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया.
.
Tags: ISIS, ISIS terrorists, NIA, Pune news
FIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 08:41 IST
[ad_2]
Source link