06
फरवरी में, ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि युद्ध में लगभग 40,000 से 60,000 रूसी मारे जाने की आशंका है. अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी के एक लीक हुए आकलन के अनुसार युद्ध के पहले वर्ष में कार्रवाई में मारे गए रूसियों की संख्या 35,000 से 43,000 थी. ट्रेशचेनिन ने एक ईमेल में कहा ‘उनके आंकड़े सटीक हो सकते हैं, या वे नहीं भी हो सकते हैं.’