Home World पुतिन पगला गए हैं, रूस का पतन हो जाएगा… यूक्रेन पर हमलों से नाराज हुए डोनाल्ड ट्रंप, दे डाली धमकी

पुतिन पगला गए हैं, रूस का पतन हो जाएगा… यूक्रेन पर हमलों से नाराज हुए डोनाल्ड ट्रंप, दे डाली धमकी

0
पुतिन पगला गए हैं, रूस का पतन हो जाएगा… यूक्रेन पर हमलों से नाराज हुए डोनाल्ड ट्रंप, दे डाली धमकी

[ad_1]

Last Updated:

Russia Donald Trump News: रूस के यूक्रेन पर हमलों से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप नाराज हैं. ट्रंप ने पुतिन की तीखी आलोचना की. ट्रंप ने कहा, पुतिन पागल हो गए हैं और बिना वजह लोगों को मार रहे हैं.

पुतिन पगला गए हैं, रूस का पतन हो जाएगा... यूक्रेन पर हमलों से नाराज हुए ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप पुतिन पर भड़के. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन की तीखी आलोचना की
  • यूक्रेन पर हमलों से ट्रंप नाराज हैं
  • पुतिन पर लोगों को बेवजह मारने का आरोप

वॉशिंगटन: रूस की ओर से लगातार यूक्रेन के खिलाफ हमले बढ़ गए हैं, जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नाराज कर दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वह पुतिन को लेकर अपना धैर्य खो रहे हैं. उन्होंने पुतिन की तीखी आलोचना की है. ट्रंप की यह आलोचना तब आई है, जब लगातार तीसरी रात ड्रोन और मिसाइल हमलों से यूक्रेन का कीव और अन्य शहर हिल गए. ट्रंप ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘मेरा हमेशा से व्लादिमीर पुतिन के साथ बहुत अच्छा संबंध रहा है, लेकिन कुछ हुआ है. वह बिल्कुल पागल हो गए हैं!’ ट्रंप ने कहा कि पुतिन बिना वजह बहुत सारे लोगों को मार रहे हैं.

ट्रंप ने कहा कि पुतिन बिना वजह बहुत सारे लोगों को मार रहे हैं, और बताया कि मिसाइलें और ड्रोन यूक्रेन के शहरों में बिना किसी कारण के दागे जा रहे हैं. यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, यह हमला रूस के फरवरी 2022 में देश पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के बाद सबसे बड़ा हवाई हमला था. कम से कम 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए. अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी दी कि अगर पुतिन पूरे यूक्रेन पर कब्जा करना चाहते हैं, तो यह ‘रूस के पतन का कारण बनेगा!’

खबर अपडेट की जा रही है.

authorimg

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

पुतिन पगला गए हैं, रूस का पतन हो जाएगा… यूक्रेन पर हमलों से नाराज हुए ट्रंप

[ad_2]

Source link