हाइलाइट्स
पुराने टूथब्रश की मदद से बालों को कलर करने में आसानी होती है.
नाखूनों को क्लीन करने के लिए पुराना टूथब्रश हेल्पफुल होता है.
Old Toothbrush Uses: दांतों को क्लीन करने के लिए बच्चे हों या बुजुर्ग सभी टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं. दांतों को हेल्दी रखने के लिए टूथब्रश को तीन-चार महीने में बदलने की सलाह दी जाती है. टूथब्रश पुराना होने के बाद अक्सर उन्हें बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुराना टूथब्रश हमारे कई मुश्किल कामों को चुटकियों में आसान बना सकता है. जी हां, हेयर ब्यूटी बढ़ाने के साथ ही साफ-सफाई के कामों में पुराना टूथब्रश काफी मदद करता है. आप भी अगर पुराने टूथब्रश को अनुपयोगी समझते हैं तो इसका सही यूज जानकर ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे.
पुराने टूथब्रश से 5 काम बनेंगे आसान
1. हेयर हाइलाइटर – बदलते फैशन के दौर में आजकल बालों की कलरिंग काफी कॉमन हो गई है. टीनएजर लड़के-लड़कियां इसे खासतौर पर अपनाते हैं. बता दें कि बालों को हाइलाइट करने के लिए पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल काफी बेहतर होता है. लंबे बालों को कलर करने के लिए बालों को पूरी लंबाई से पकड़कर टूथब्रश को कलर में डुबोकर उससे आसानी से जितने बालों पर रंग करना है उतने पर किया जा सकता है. हेयर कलरिंग को टूथब्रश काफी आसान बना देता है.
इसे भी पढ़ें: स्विच बोर्ड पर जम गई है तेल की चिकनाई, 5 मिनट में इन तरीकों से हटाएं गंदगी, नए जैसा आने लगेगा नज़र
2. ज्वेलरी क्लीनिंग – घर में रखे बेशकीमती गहनों की सफाई एक मुश्किलभरा काम होता है. आप अगर ज्वेलरी क्लीन कराने के लिए किसी दुकानदार के पास नहीं जाना चाहते हैं और घर पर ही इसे क्लीन करना चाहते हैं तो पुराना टूथब्रश इस काम में आपकी काफी हेल्प कर सकता है. टूथब्रश की मदद से गहने आसानी से साफ हो जाते हैं. गहनों को गुनगुने पानी में कुछ देर तक भिगोकर रखने के बाद उन्हें टूथब्रश से धीरे-धीरे साफ कर चमकाया जा सकता है.
3. खिड़कियों की जाली करें साफ – कई घरों में खिड़कियों में लोहे की जाली लगी होती है. लोहे की जाली कपड़े या किसी अन्य चीज से साफ करना काफी मुश्किलभरा काम है. जाली में मौजूद छोटी-छोटी जगहों को चमकाने के लिए टूथब्रश का उपयोग काफी कारगर होता है. टूथब्रश की मदद से जाली के छोटे-छोटे हिस्सों में जमी धूल-गंदगी को आसानी से साफ किया जा सकता है.
4. बालों को दिखाएं घना – बालों की अलग-अलग स्टाइल को अपनाकर खुद को खूबसूरत बनाया जा सकता है. महिलाएं खासतौर पर बालों में पफ बनाना काफी पसंद करती हैं. आपके पास अगर सही कंघा नहीं है और बालों को पफ जैसा दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए टूथब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है. टूथब्रश की मदद से बालों में उछाल आता है और ये काफी उठे-उठे दिखाई देते हैं.
इसे भी पढ़ें: बारिश में धुले कपड़ों से भी आ रही है बदबू? 4 आसान टिप्स बना देंगे इन्हें स्मेल फ्री, नमी हो जाएगी खत्म
5. नाखून करें साफ – बहुत सी महिलाओं को लंबे नाखून रखने का शौक होता है. ऐसे में उनमें गंदगी भी कई बार जम जाती है. ऐसे में नहाने के दौरान रोज टूथब्रश की मदद से लंबे नाखूनो को क्लीन किया जा सकता है. इससे न सिर्फ नाखूनों की खूबसूरती बरकरार रहेगी, बल्कि बीमार होने का रिस्क भी नहीं रहेगा. टूथब्रश का इस्तेमाल नेटपेंट को छुड़ाने के लिए भी किया जा सकता है.
.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 17:32 IST