Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetपुराना फोन देकर 1300 रुपए में मिलेगा realme 10 Pro 5G! Flipkart...

पुराना फोन देकर 1300 रुपए में मिलेगा realme 10 Pro 5G! Flipkart दे रहा ये शानदार ऑफर


नई दिल्ली।Realme 10 Pro 5G को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था। इस फोन के फीचर्स काफी बेहतरीन थे। खासकर कम कीमत में कोई स्मार्टफोन सर्च करने वाले लोगों के लिए ये फोन काफी बेहतर साबित होने वाला है। अगर आप भी इसे खरीदने का विचार कर रहे हैं तो डिस्काउंट ऑफर के बारे में जान लेना चाहिए। साथ ही अभी तो इसे खरीदने का भी सुनहरा मौका है-

realme 10 Pro 5G (Nebula Blue, 128GB) (6GB RAM) को आप Flipkart से ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन की MRp 20,999 रुपए है और आप इसे 9% डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर आपको बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने पर 5% Cashback मिल सकता है। Exchange Offer के तहत आपको अलग से छूट मिल सकती है।

पुराना स्मार्टफोन Flipkart को वापस करने पर 17,700 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है। लेकिन इतना भारी डिस्काउंट हासिल करने के लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए और ये पुराने फोन के मॉडल पर भी डिपेंड करता है। फोन की 1 साल की वारंटी दी जा रही है। जबकि Accessories की अलग से 6 महीने की वारंटी मिलती है।

स्पेसिफिकेशन के लिहाज से आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। क्योंकि फोन में 6.72 Inch Full HD+ Display दिया जाता है। जबकि कैमरा को लेकर भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। जबकि 16MP Front Camera की वजह से आपको सेल्फी को लेकर भी कोई शिकायत नहीं होगी। अगर सबसे बड़ी खासियत की बात की जाए तो इसका डिजाइन ही सबसे बेहतर साबित होगा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments