Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetपुराना फोन हो रहा है Hang? आज ही कर लें ये बदलाव,...

पुराना फोन हो रहा है Hang? आज ही कर लें ये बदलाव, iPhone जैसी देने लगेगा स्पीड


नई दिल्ली। पुराना स्मार्टफोन होने के बाद Hang होना शुरू हो जाता है। इसके पीछे कई वजहें होती हैं। पुराना होने के बाद अक्सर स्मार्टफोन हैंग भी होने लगते हैं। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आपके पुराने स्मार्टफोन की स्पीड काफी बेहतर हो सकती है। अगर आपका पुराना फोन हैंग भी हो रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Storage-

Smartphone Hang होने के पीछे मुख्य वजह स्टोरेज भी हो सकती है। स्टोरेज से ज्यादा फोन भरने के बाद ये अक्सर हैंग होना शुरू हो जाता है। अगर आप भी फोन के हैंग होने से परेशान हैं तो आपको सबसे पहले उसकी स्टोरेज ही चेक करनी चाहिए। स्टोरेज कम होने की वजह से फोन की स्पीड काफी कम हो जाती है। ऐसे में सबसे पहले आपको स्टोरेज पर ही ध्यान देना चाहिए।

RAM-

RAM के लिहाज से ही आपको स्मार्टफोन इस्तेमाल करना होगा। कई बार देखा जाता है कि RAM कम होने के बाद भी स्मार्टफोन में हाई-ग्राफिक्स गेम प्ले की जाती हैं। ऐसे में आपको लगातार स्मार्टफोन हैंगिंग का सामना करना पड़ता है। कई लोग सोचते हैं कि फोन की स्टोरेज खाली है और फिर भी फोन हैंग हो रहा है तो ऐसे में यूजर्स के लिए रैम ही दूसरा ऑप्शन बचता है। आपको तुरंत ऐप्स को डिलीट करना शुरू कर देना चाहिए।

ज्यादा चार्ज करना-

फोन को ज्यादा चार्ज करने की वजह से भी हैंगिंग ईशू का सामना करना पड़ता है। कई मामलों में देखा जाता है कि फोन को लगातार चार्ज करने से भी ये डेड हो सकता है। साथ ही इसमें हैंगिंग ईशू का भी सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि फोन के मदर बोर्ड पर भी इसका प्रभाव पड़ने वाला है। फोन के मदर बोर्ड पर प्रभाव पड़ने का मतलब है कि ये हैंग होना भी शुरू हो जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments