हाइलाइट्स
पुराने मटके को समय समय पर अच्छी तरह साफ करना जरूरी है.
मटके को गीले तौलिए से लपेटकर रखने से पानी गर्म नहीं होता है.
Keep Water Cool In Old Matka Hacks: नए मटके में पानी जितना ठंडा और सोंधी खुशबू वाला रहता है, पुराने मटके में वो बात नहीं रहती. अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं तो बता दें कि आप पुराने हो चुके मटके की मदद से भी फ्रिज जैसा ठंडा पानी पी सकते हैं. दरअसल, गर्मी के दिनों में ठंडा पानी सभी पीना चाहते हैं, लेकिन सेहत के लिहाज से फ्रिज का पानी सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता. ऐसे में मटके का ठंडा पानी हमें रिफ्रेश रखने का काम कर सकता है. लेकिन कुछ ही दिनों के इस्तेमाल के बाद मटके में वो बात नही रह जाती जो नए में थी. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप पुराने मटके की मदद से पानी को ठंडा कैसे रख सकते हैं.
स्क्रब करें- दरअसल मटके में बहुत ही छोटे-छोटे होल्स होते हैं, जिससे हवा का क्रॉस बना रहता है और पानी ठंडा होता है. लेकिन जब मटका पुराना हो जाता है तो इनमें गंदगी जमा होने से होल्स ब्लॉक हो जाते हैं. जिस वजह से पानी ठंडा नहीं हो पाता है. ऐसे में अगर आप हर कुछ दिनों में अच्छी तरह मटके के सर्फेस को स्क्रब कर दें तो पानी फिर से ठंडा होने लगेगा.
सही जगह पर रखें- मटके को ऐसी जगह पर ना रखें जहां डायरेक्ट धूप आती हो. अगर आप इसे ठंडी जगह पर रखेंगे तो पानी गर्म नहीं होगा. बेहतर होगा कि आप इसे कमर में रखें या खुली जगह पर रखना हो तो पेड़ आदि के नीचे छांव में रखें. इस बात का ध्यान रखें कि जहां भी मटका रखें वो जगह हवादार हो.
इसे भी पढ़ें : पानी की बोतल में जमा हो गई है गंदगी, बेहद आसान है साफ करने का तरीका, बच्चे भी कर लेंगे ट्राई
गीले तौलिये से ढकें- अगर गर्मी की वजह से मटका बार बार ड्राई हो जा रहा है तो बेहतर होगा कि आप मोटा तौलिया लें और इसे गीलाकर मटके को चारों तरफ से अच्छी तरह से लपेट दें. ध्यान रहे कि केवल मटके की बॉडी को ही ढंकना है. अगर आप नॉर्मल कपड़े को इस तरह लपेटेंगे तो आपको बार बार इसे गीला करना होगा.
इसे भी पढ़ें : गंदे जूतों को कर सकते हैं वॉशिंग मशीन में साफ, बस जान लें क्लीन करने का सही तरीका, नहीं खराब होंगे शूज़
बालू पर रखें- मटके को अगर आप स्टैंड पर रखते हैं तो बेहतर होगा कि उसके नीचे बालू रखें. बालू के संपर्क में रहकर मटके का पानी ठंडा रहेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 12:51 IST