ऐप पर पढ़ें
पुराना फोन स्विच ऑफ करके घर के किसी कोने में रख दिया है तो उसे बाहर निकालने का वक्त आ गया है। हम एक बेहद खास ट्रिक लेकर आए हैं, जिसके साथ आप पुराने फोन को WiFi हॉटस्पॉट की तरह इस्तेमाल करते हुए पूरे घर में हाई-स्पीड इंटरनेट का लुत्फ उठा सकते हैं। आपको घर के दूसरे डिवाइसेज पर WiFi नेटवर्क दिखेगा और आप कई डिवाइसेज इस नेटवर्क से कनेक्ट कर पाएंगे।
आप पुराने स्मार्टोन में किसी भी कंपनी का सिम कार्ड लगाकर इसे ठीक वैसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे घर में WiFi राउटर काम करता है। मोबाइल फोन को हॉटस्पॉट बनाने के बाद आप बाकी डिवाइसेज में इसका मोबाइल डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं और उन्हें हाई-स्पीड WiFi से जोड़ा जा सकता है। इस तरह हॉटस्पॉट बनाने का विकल्प सभी एंड्रॉयड डिवाइसेज और आईफोन्स में मिलता है।
ऑनलाइन फ्रॉड होते ही फौरन डायल करें यह नंबर, एक-एक रुपया वापस आ जाएगा
आसान है पोर्टेबल WiFi हॉटस्पॉट बनाना
पुराने ही क्यों आप अपने मौजूदा स्मार्टफोन में भी सेटिंग्स में जाकर WiFi हॉटस्पॉट इनेबल कर सकते हैं। इस तरह मोबाइल डाटा का इस्तेमाल एकसाथ कई डिवाइसेज में किया जा सकता है। हालांकि, अगर कोई पुराना फोन इस्तेमाल नहीं हो रहा तो उसे परमानेंट हॉटस्पॉट बनाकर आप कई डिवाइसेज को WiFi से जोड़ सकते हैं।
सबसे पहले अपने फोन में इतना करें आप
किसी डिवाइस को परमानेंट WiFi हॉटस्पॉट बनाने के लिए आपको उसमें लगे नंबर पर डाटा प्लान से रीचार्ज करना होगा। इसके अलावा इस फोन को पावरबैंक या किसी पावर सोर्स से जोड़ दें क्योंकि हॉटस्पॉट बनाने की स्थिति में डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म होती है। आखिर में आपको नीचे बताई गईं सेटिंग्स बदलनी होंगी।
कमाल ट्रिक से AirPlane Mode में भी चलता रहेगा झमाझम इंटरनेट, SMS-कॉल्स परेशान नहीं करेंगे
ये सेटिंग्स बदलकर इस्तेमाल करें हॉटस्पॉट
– सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
– इसके बाद आपको Network Settings में जाना होगा और Portable Hotspot का विकल्प मिल जाएगा।
– यहां आपको Allow Others to Join विकल्प के सामने का टैब इनेबल करना होगा और Portable Hotspot के सामने दिख रहा टॉगल ऑन करना होगा।
– यहीं हॉटस्पॉट का पासवर्ड और WiFi नेटवर्क का नाम भी सेट किया जा सकता है।
ऊपर बताई गईं सेटिंग्स में बदलाव करने के बाद आप बाकी डिवाइसेज में इस WiFi नेटवर्क का नाम सर्च कर पाएंगे। पासवर्ड एंटर करते हुए इस नेटवर्क से जुड़ा जा सकेगा और हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा बाकी डिवाइसेज में मिलने लगेगा।