
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
स्मार्टफोन्स रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं और हर साल उनमें आने वाले नए फीचर्स के चलते लोग अपने फोन बदलते भी रहते हैं। अगर आपके पास भी कोई पुराना स्मार्टफोन है और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि उसका क्या किया जाए तो आपको फोन CCTV कैमरा की तरह इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है। आप आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए ऐसा कर सकते हैं।
वैसे तो सर्विलांस सिस्टम लगवाने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं लेकिन आप चाहें तो अपने पुराने स्मार्टफोन को ही सिक्योरिटी कैमरा की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई अटैचमेंट खरीदने की जरूरत भी नहीं है। आप ना सिर्फ लाइव फुटेज देख पाएंगे, बल्कि डिवाइस में सर्विलांस फुटेज सेव भी कर पाएंगे। ऐसा करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
कहीं आपके फोन में ऑन तो नहीं हैं ये सेटिंग्स? सारी बातें सुन रही है कंपनी
फोन में इंस्टॉल करें सिक्योरिटी कैमरा ऐप
अपने पुराने फोन में आपको सबसे पहले सिक्योरिटी कैमरा ऐप इंस्टॉल करनी होगी। ऐसी ढेरों ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर लिस्टेड हैं। हालांकि, आपको ऐसी ऐप का चुनाव करना चाहिए, जो क्रॉस-प्लेटफॉर्म फंक्शनैलिटी के अलावा लोकल और क्लाउड स्ट्रीमिंग और क्लाउड पर फुटेज स्टोर करने या मोशन डिटेक्ट अलर्ट्स भेजने जैसे फीचर्स दे। ऐसी ही एक ऐप Alfred DIY CCTV Home Camera है और इसे सेटअप करना भी आसान है।
1. अपने पुराने और नए फोन (जिसमें आप सिक्योरिटी फुटेज देखना चाहते हैं) दोनों में Alfred DIY CCTV Home Camera ऐप डाउनलोड करें।
2. अपने नए या प्राइमरी फोन में ऐप ओपेने करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करते हुए ‘Start’ पर टैप करें। अब ‘Viewer’ का चुनाव करने के बाद ‘Next’ पर टैप करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपने Google Account की मदद से Sign In करना होगा।
4. पुराने फोन पर यही प्रक्रिया दोहराते वक्त आपको ‘Viewer’ के बजाय ‘Camera’ का चुनाव करना है और उसी Google अकाउंट से लॉगिन करना होगा।
सेटिंग्स में जाकर आप अन्य जरूरी बदलाव कर सकेंगे और पुराने फोन के कैमरा से रिकॉर्ड होने वाली फीड प्राइमरी फोन में दिखने लगेगी। आप बिना पुराने फोन को हाथ लगाए आसानी से सेटिंग्स और फंक्शंस में बदलाव भी कर पाएंगे।
ठंड से खराब हो सकती है आपके फोन की बैटरी, भूलकर भी यह गलती ना करें
तय जगह पर सेट कर दें अपना पुराना फोन
आप किसी CCTV कैमरा की तरह अपने पुराने फोन को कहीं भी सेटअप कर सकते हैं और इसकी फुटेज प्राइमरी फोन में देखी जा सकेगी। ध्यान रहे, दोनों ही स्मार्टफोन WiFi या इंटरनेट से कनेक्ट होने चाहिए। साथ ही आपको किसी पावर केबल की मदद से पुराने फोन को पावर देनी होगी, जिससे इसकी बैटरी खत्म ना होने पाए। आप पावरबैंक या फिर सीधे चार्जर की मदद से ऐसा कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link