Home Life Style पुरुषों की हाइट क्‍यों होती है मह‍िलाओं से ज्‍यादा? क्‍या है 5 ईंच का है चक्‍कर!… वैज्ञान‍िकों ने खोज ली वजह

पुरुषों की हाइट क्‍यों होती है मह‍िलाओं से ज्‍यादा? क्‍या है 5 ईंच का है चक्‍कर!… वैज्ञान‍िकों ने खोज ली वजह

0
पुरुषों की हाइट क्‍यों होती है मह‍िलाओं से ज्‍यादा? क्‍या है 5 ईंच का है चक्‍कर!… वैज्ञान‍िकों ने खोज ली वजह

[ad_1]

Last Updated:

वैज्ञानिकों ने पाया कि पुरुषों की लंबाई महिलाओं से अधिक होने का कारण जैविक, आनुवंशिक और हार्मोनल कारक हैं. SHOX जीन Y क्रोमोसोम पर अधिक सक्रिय होता है, जिससे पुरुषों की लंबाई बढ़ती है.

पुरुषों की हाइट क्‍यों होती है मह‍िलाओं से ज्‍यादा? क्‍या है 5 ईंच का चक्‍कर!

पुरुषों और मह‍िलाओं के कद में औसतन 5 इंच का अंतर होता है.

हाइलाइट्स

  • पुरुषों की लंबाई महिलाओं से अधिक होने का कारण जैविक और आनुवंशिक है.
  • SHOX जीन Y क्रोमोसोम पर अधिक सक्रिय होता है, जिससे पुरुषों की लंबाई बढ़ती है.
  • टेस्टोस्टेरोन हार्मोन भी पुरुषों की लंबाई बढ़ाने में मदद करता है.

Why Men are Usually Taller Than Women: मह‍िला और पुरुष, शारीरिक संरचना में एक-दूसरे से अलग होते हैं और ये अंतर प्रकृति ने द‍िया है. ऐसा ही एक अंतर है मह‍िला और पुरुषों की हाइट में. पुरुष सामान्यतः महिलाओं से लंबे होते हैं. लेकिन आखिर ऐसा क्‍या कारण है? अगर आपके मन में भी ये सवाल आता है तो वैज्ञान‍िकों ने अब इस सवाल का जवाब ढूंढ ल‍िया है. पुरुषों और मह‍िलाओं के कद में औसतन 5 इंच का अंतर होता है. अब वैज्ञान‍िकों ने इस सवाल का जवाब ढूंढ ल‍िया है. नई र‍िसर्च में ये बात सामने आई है कि इसका कारण जैविक, आनुवंशिक, और हार्मोनल कारकों में निहित है.

अमेरिका और ब्रिटेन की टीमों ने मिलकर करीब 10 लाख लोगों के डीएनए डेटा का विश्लेषण किया और पाया कि एक खास जीन पुरुषों को महिलाओं से लंबा बनाता है. ये अघ्‍ययन प्रोसीड‍िंग्‍स ऑफ द नेशनल अकेडमी ऑफ साइंस (Proceedings of the National Academy of Sciences) में पब्‍ल‍िश हुई है.

आनुवंशिकी (Genetics) – लंबाई मुख्य रूप से आनुवंशिक कारकों पर निर्भर करती है. पुरुषों और महिलाओं में X और Y क्रोमोसोम की उपस्थिति लंबाई को प्रभावित करती है. पुरुषों का क्रोमोसोम संयोजन XY होता है, जबकि महिलाओं का XX होता है. Y क्रोमोसोम में कुछ जीन, जैसे कि SHOX (Short Stature Homeobox) जीन, हड्डियों की वृद्धि और लंबाई को नियंत्रित करते हैं. पुरुषों में Y क्रोमोसोम की उपस्थिति और इससे संबंधित जीन लंबाई को बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं. हालांकि SHOX जीन मह‍िला और पुरुष दोनों में होता है, फिर भी इसके असर में फर्क होता है. इसकी वजह है कि SHOX जीन Y क्रोमोसोम पर ज्यादा सक्रिय होता है जिससे पुरुषों की लंबाई बढ़ती है.

इस अध्‍ययन में ऐसे लोगों को भी शामिल किया गया जिनके शरीर में X या Y क्रोमोसोम एक्‍स्‍ट्रा होते हैं. ये दुर्लभ स्थितियां हैं. ऐसे मामलों में देखा गया कि अतिरिक्त Y क्रोमोसोम से लोगों की लंबाई ज्यादा बढ़ी जबकि अतिरिक्त X क्रोमोसोम से उतना असर नहीं हुआ. इससे साफ हुआ कि Y क्रोमोसोम में मौजूद SHOX जीन लंबाई पर ज्यादा असर डालता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि SHOX जीन की यह खास स्थिति महिलाओं में थोड़ी कम सक्रिय होती है जिससे उन्हें इसका पूरा फायदा नहीं मिलता. यह जीन पुरुषों में अधिक काम करता है और यही लगभग 25% तक पुरुषों की अधिक लंबाई का कारण बनता है. बाकी फर्क टेस्टोस्टेरोन जैसे सेक्स हार्मोन और दूसरे आनुवांशिक कारणों की वजह से आता है.

पुरुषों और महिलाओं में X और Y क्रोमोसोम की उपस्थिति लंबाई को प्रभावित करती है.

इस नए अध्‍ययन के अलावा मह‍िला-पुरुषों की हाइट में अंतर के पीछे की वजह कुछ अन्‍य भी होते हैं. जैसे हार्मोनल अंतर (Hormonal Differences). लंबाई में अंतर का एक प्रमुख कारण टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन हार्मोन भी होते हैं. टेस्टोस्टेरोन पुरुषों में यौवन के दौरान हड्डियों और मांसपेशियों की वृद्धि को बढ़ावा देता है. यह हड्डियों की लंबाई और घनत्व को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे पुरुषों की औसत ऊंचाई अधिक होती है. जबकि एस्ट्रोजन महिलाओं में हड्डियों की वृद्धि को कंट्रोल करता है. इसके अलावा मह‍िला और पुरुषों की प्‍यूबर्टी (यौवन) टाइम‍िंग, बॉडी स्‍ट्रक्‍चर जैसी चीजें भी हाइट के अंतर के ल‍िए ज‍िम्‍मेदार होते हैं.

authorimg

Deepika Sharma

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

पुरुषों की हाइट क्‍यों होती है मह‍िलाओं से ज्‍यादा? क्‍या है 5 ईंच का चक्‍कर!

[ad_2]

Source link