शादी एक ऐसा रिश्ता माना जाता है जो कि जिंदगी भर का बंधन हो. हालांकि इस रिश्ते को बनाएं रखने के लिए आपको प्यार और सराहना का एहसास एक-दूसरे को कराते रहना चाहिए. इस रिश्ते में मान, सम्मान और प्यार काफी जरूरी है. पति-पत्नी के बीच कई बार किसी ना किसी कारण टकराव होता है. ऐसे में हर पति को अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए इन पांच काम को करने की जरूरत है. जिससे की आपकी वाइफ को स्पेशल फील हो. इससे आपका रिश्ता भी खुशहाल बन जाएगा.
आई लव यू
आई लव यू कहने का कोई भी खास टाइम और खास दिन नहीं होता है. आप अपनी पत्नी को फील कराने के लिए ये तीन शब्द जरूर कहें. जिससे की उनको स्पेशल फील हो. अगर वो किसी बात से नाराज हो तभी उनके लिए प्यार ना दिखाएं बल्कि हर दिन उन्हें आई लव यू कहें.
गले लगाए
आप सुबह उठते ही वाइफ को गले लगाएं. ऐसा करने से आपकी पत्नी काफी खुश हो जाएगी. पति की बाहों में हर पत्नी करो सुकून महसूस होता है. वहीं गले लगाना प्यार जताने का एक अच्छा तरीका होता है.
चीजों का रखें ध्यान
एक औरत के लिए छोटी-छोटी चीजें काफी मायने रखती हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी पत्नी की छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखें. ऐसा करने से वो आप पर खूब प्यार लुटाएगी.
प्यार जताएं
ऑफिस जाने से पहले आप अपनी वाइफ को एहसास दिलाएं कि काम के लिए आपको जाना होगा लेकिन आप उनके साथ टाइम बिताना चाहते हैं. आप घर से निकलने से पहले उन्हें गले लगाकर आएं और तब तक अपना ख्याल रखने के लिए कहें. वहीं जैसे ही आपको टाइम मिले आप उन्हें कॉल करें और उनसे प्यार का इजहार करें
तारीफ करें
हर लड़की को तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है. ऐसे में आप अपनी पत्नी की जमकर तारीफ करें, आपकी प्यारी-प्यारी बातें सुनकर उनको बहुत अच्छा लगेगा. आप अपने दोस्तों और परिवारवालों के सामने उनकी तारीफ करें.
साथ खाना खाएं
आप अपनी पत्नी के साथ बैठकर टाइम स्पेंड करें और कोशिश करें कि आप उनके साथ एक टाइम का खाना तो जरूर खाएं. ऐसा करने से आप दोनों के बीच की करीबी और बढ़ती चली जाएगी. साथ ही जब परिवार होते हुए पत्नी अपने पति के बिना खाना खाती हैं तो वह अकेलापन महसूस करती हैं.