ऐप पर पढ़ें
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जंतर-मंतर पर अपने खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में खाप पंचायतों के भी उतरने पर बयान जारी किया। इसके जरिए उन्होंने खाप पंचायतों से भावनात्मक अपील की। पहलवानों के गंभीर आरोपों के बाद बृजभूषण मुश्किलों में घिरे हुए हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों की चौकसी के चलते एक बड़ी घटना टाल दी गई। सुरक्षा बलों ने रविवार को पुलवामा-शोपियां मार्ग पर अरगाम में 5 किलोग्राम IED बरामद किया। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की 5 बड़ी खबरें…
खाप पंचायतों से बृजभूषण की इमोशनल अपील
पहलवानों के गंभीर आरोपों के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर खाप पंचायतों से भावनात्मक अपील की है। कैसरगंज सीट से भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने शनिवार देर रात अपने फेसबुक पेज पर जारी वीडियो में कहा कि चाचा-ताऊ हम यह नहीं कहते कि आप दिल्ली न आओ। पढ़ें पूरी खबर…
पुलवामा को फिर से दहलाने की साजिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों की चौकसी के चलते एक बड़ी घटना टाल दी गई। सुरक्षा बलों ने रविवार को पुलवामा-शोपियां मार्ग पर अरगाम में 5 किलोग्राम IED बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के सहयोगी इश्फाक अहमद वानी से पूछताछ के आधार पर यह बरामदगी हुई। उन्होंने बताया कि वानी पहले से ही एक अन्य मामले में गिरफ्तार है। सिक्योरिटी ऑफिसर ने बताया कि इसे लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पढ़ें पूरी खबर…
पांच दिनों तक होगी बहुत भारी बारिश, दिल्ली-UP के लिए अलर्ट
उत्तर भारत के तमाम राज्यों में बारिश का दौर खत्म हो चुका है। पिछले कुछ दिनों में काफी बरसात हुई और अब एक बार फिर से तापमान में वृद्धि होने लगी है। हालांकि, अंडमान और निकोबार द्वीप पर मोचा साइक्लोन की वजह से भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कल से अगले पांच दिनों तक बरसात होगी। इसके अलावा भी कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली और पश्चिमी यूपी में भी आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर…
चीन में सब मालामाल, कोई गरीब नहीं?
क्या चीन में हर एक व्यक्ति मालामाल हो चुका है? क्या शी जिनपिंग के शासनकाल में कोई भी गरीब नहीं रहा? ऐसा नहीं है। इस तरह का दावा गलत है। तो फिर सवाल उठता है कि आखिर चीनी प्रशासन की ओर से ऐसे वीडियो डिलीट क्यों किए जा रहे हैं, जिनमें गरीबी दिखाई गई है? द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में इस सवाल का जवाब दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
PAK के बाद अब अफगानिस्तान का नंबर?
तालिबान चीन और पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान में बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का विस्तार करने के लिए सहमत हो गया है। इससे अफगानिस्तान में अरबों रुपये का निवेश होने की संभावना है। चीन के विदेश मंत्री किन गैंग और उनके पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस्लामाबाद में मुलाकात की और 60 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को तालिबान शासित राष्ट्र तक ले जाने सहित अफगानिस्तान की पुनर्निर्माण प्रक्रिया पर मिलकर काम करने के लिए हामी भरी। पढ़ें पूरी खबर…