
[ad_1]
Last Updated:
Ahmedabad News Today: अहमदाबाद के ओधव इलाके में कुख्यात अपराधी अभिषेक तोमर को पुलिस ने ड्रामेटिक तरीके से गिरफ्तार किया. उसने पांचवीं मंजिल से कूदने की धमकी दी और सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया. हालांकि लाख च…और पढ़ें

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Social Media)
हाइलाइट्स
- अभिषेक तोमर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए छलांग की धमकी दी.
- पुलिस ने अभिषेक को ड्रामेटिक तरीके से गिरफ्तार किया.
- अभिषेक पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Ahmedabad News Today: अहमदाबाद के ओधव इलाके में शनिवार को एक कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी उस वक्त ड्रामेटिक मोड़ पर पहुंच गई, जब उसने पुलिस को देखकर पांचवीं मंजिल से छलांग लगाने की धमकी दे दी. अपराध शाखा की टीम जब शिवम आवास की बिल्डिंग एक्स के फ्लैट नंबर 505 पर पहुंची, तो भीतर मौजूद अभिषेक उर्फ संजयसिंह तोमर उर्फ ‘शूटर’ ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और बालकनी की छत पर चढ़ गया.
बालकनी पर चढ़ गया बदमाश
सोशल मीडिया लाइव से क्या साबित करना चाहता था बदमाश?
आखिरकार, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने ‘उचित बल’ का प्रयोग करते हुए उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी पर पहले से कई केस दर्ज हैं और वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था. यह घटना न केवल अपराधी की मानसिक स्थिति को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए अपराधी ध्यान भटकाने और सहानुभूति बटोरने की कोशिश करते हैं. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
[ad_2]
Source link