Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeNationalपुल‍िस पर मुंबई में विहिप कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप, प्रदर्शन की...

पुल‍िस पर मुंबई में विहिप कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप, प्रदर्शन की तैयारी


मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने पुलिस के रवैए पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। विहिप के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने आईएएनएस से बात करते हुए आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीनों से संगठन के कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि 20 अप्रैल को विहिप के एक कार्यकर्ता को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना के बाद संगठन के भीतर आक्रोश व्याप्त है और कार्यकर्ताओं में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।

श्रीराज नायर ने कहा कि विहिप कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से कुछ को सिर में गंभीर चोटें लगी हैं। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला पिछले कुछ महीनों से लगातार जारी है और इसके पीछे पुलिस की पक्षपातपूर्ण भूमिका को जिम्मेदार ठहराया।

नायर ने आरोप लगाया कि पुलिस मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से बच रही है और इसके उलट, हिंदू कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करके एक तरह से बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही है। उनके मुताबिक, यह रवैया न केवल अनुचित है बल्कि एकतरफा और खतरनाक भी है, जिससे विहिप के कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर पड़ा है।

विहिप का कहना है कि इसी वजह से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस विरोध मोर्चे में शामिल होंगे। संगठन का दावा है कि वे मुंबई पुलिस आयुक्त (सीपी) से मिलकर अपनी बात रखेंगे और साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, जो गृह मंत्री भी हैं, से मिलने की योजना भी बनाई गई है।

विहिप ने मांग की है कि उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो इस कथित बर्बरता में शामिल रहे हैं। संगठन चाहता है कि पुलिस आम नागरिकों और खासकर उनके संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मानवता के साथ पेश आए और किसी भी प्रकार का थर्ड डिग्री ट्रीटमेंट न अपनाए।

नायर ने कहा कि विहिप इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कदम नहीं उठाए जाते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनका यह विरोध कानून व्यवस्था के भीतर रहकर होगा, लेकिन वे चुप नहीं बैठेंगे और न्याय की मांग करते रहेंगे।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments