ऐप पर पढ़ें
पश्चिम बंगाल भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) ने कांस्टेबल के 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली है। कांस्टेबल की 10255 वैकेंसी के लिए 7 मार्च से prb.wb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 है। आवेदन में संशोधन 8 अप्रैल से 14 अप्रेल तक कर सकेंगे।
आयु सीमा – 18 वर्ष से 30 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी – ए व ओबीसी क्लास बी अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
योग्यता – 10वीं पास।
कद काठी – पुरुष लंबाई – 167 सेमी. सीना – 78 सेमी। (5 सेमी फुलाकर- 83 सेमी)
महिला – 160 सेमी.
चयन – लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू।
लिखित परीक्षा में 25 नंबर का जीके, 10 नंबर के इंग्लिश, 25 नंबर के इलिमेंट्री मैथ्स (10वीं स्तर का) और 25 नंबर के रीजनिंग एंड लॉजिकल एनालिसिस।
फिजिकल टेस्ट
पुरुष अभ्यर्थियों को साढ़े 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ना होगा। वहीं महिलाओं को 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा।
फीस – 170 रुपये
पश्चिम बंगाल के एससी, एसटी – 20 रुपये
फॉर्म से जुड़ी कोई दिक्कत होने पर अभ्यर्थी इन नंबरों पर कॉल सकते हैं- 7044108689 , 7044109346 सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे।