
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अपने मन की बात शेयर करते रहते हैं। इस बार मस्क ने अपने बेटे Lil X का सवाल ट्विटर पर शेय किया, जिसका मजेदार जवाब दिल्ली पुलिस की ओर से दिया गया है। मस्क ने जानना चाहा कि पुलिस स्क्वॉड में ट्रेनी कुत्तों की तरह ही बिल्लियां क्यों नहीं होतीं, जिसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने मजेदार वर्ड-प्ले करते हुए जवाब दिया है।
मस्क ने साफ किया कि सवाल उनकी ओर से नहीं बल्कि उनके बेटे X Æ A-12 की ओर से किया गया है। उनके बेटे ने जानना चाहा कि पुलिस स्क्वॉड में कुत्तों की तरह बिल्लियां क्यों नहीं होतीं। इस ट्वीट को कोट करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा, “Hi एलन मस्क, प्लीज Lil X को बताइए कि पुलिस कैट इसलिए नहीं होतीं क्योंकि उन्हें feline-y और ‘purr’petration के चलते गिरफ्तार किया जा सकता है।”
बटर चिकन और नान के फैन निकले एलन मस्क, फोटो देखते ही कही मन की बात
30 हजार से ज्यादा बार देखा गया ट्वीट
ट्वीट में पुलिस ने felony और perpetration शब्दों के साथ वर्ड-प्ले किया है। इन शब्दों का हिंदी में मतलब अपराध होता है। यानी कि जितना मजाकिया मस्क का सवाल है, उतना ही मजेदार जवाब देने की कोशिश भी दिल्ली पुलिस ने की है। दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट को यूजर्स की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे दर्जनों बार रीट्वीट किया गया है। अब तक इस ट्वीट को 30 हजार से ज्यादा बार देखा गया है।
इंसानों के दिमाग में लगेगी कंप्यूटर चिप, एलन मस्क की कंपनी को मिला ग्रीन सिग्नल
अनोखा है मस्क के बेटे Lil X का नाम
एलन मस्क ने अपने बेटे X के बारे मे साल 2020 में जानकारी दी थी और यह उनकी गर्लफ्रेंट ग्रिम्स के साथ हुआ है। उन्होंने अपने बेटे का नाम X Æ A-12 रखा है, जिसे X-Ash-A-12 बोला जाता है। इस नाम को लेकर भी काफी चर्चाएं हुईं और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मीम्स भी जमकर शेयर किए गए। मस्क हमेशा ही ऐसी अलग-अलग वजहों के चलते चर्चा में बने रहते हैं और ट्विटर खरीदने के बाद उन्होंने इस प्लेटफॉर्म में भी ढेरों बदलाव किए हैं।
[ad_2]
Source link