[ad_1]
हाइलाइट्स
वास्तु नियम अनुसार, पूजा घर में भगवान की मूर्ति 1 अंगुल से लेकर 12 अंगुल तक हो सकती है.
पूजा घर की उत्तर पूर्व दिशा देवी-देवताओं की मूर्तियों को रखने के लिए शुभ मानी जाती है.
अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. उसके लिए मूर्ति का चयन कर लिया गया है और मंदिर निर्माण में वास्तु के नियमों का ध्यान रखा गया है. मंदिर और पूजा घर में मूर्तियों का आकार अलग-अलग होता है. घर के पूजा स्थान पर भगवान की मूर्ति का आकार बहुत बड़ा नहीं होना चाहिए. वहां पर छोटी मूर्तियां ही रखते हैं क्योंकि उनकी पूजा सरलतम विधि से हो जाती है. अलग-अलग देवी और देवताओं की मूर्तियों को रखने की दिशा भी अलग-अलग होती है. तिरूपति के ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि पूजा घर में भगवान की मूर्ति कितनी बड़ी होनी चाहिए? पूजा घर के वास्तु नियम क्या हैं?
पूजा घर की मूर्तियों के लिए वास्तु नियम
1. पूजा घर में कितनी हो भगवान की मूर्ति की साइज?
डॉ भार्गव का कहना है कि वास्तु और पूजा के नियमों के अनुसार, पूजा घर में भगवान की मूर्ति 1 अंगुल से लेकर 12 अंगुल तक हो सकती है. कहीं-कहीं पर 20 अंगुल की मूर्ति का भी प्रमाण मिलता है लेकिन सर्वमान्य 12 अंगुल तक ही है. पूजा घर में इससे बड़ी मूर्तियों की पूजा करने में कई नियमों का पालन करना जरूरी है, जो सामान्य जन के लिए जटिल प्रकिया हो जाती है. उसमें छोटी सी भी गलती अशुभ फलदायी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: किस दिन लगेगा नए साल का पहला चंद्र ग्रहण? कब से है सूतक काल? जानें कहां-कहां दिखाई देगा
2. पूजा घर में भगवान विष्णु, ब्रह्मा, महेश, सूर्य, इंद्र आदि देवों की मूर्ति पूर्व दिशा में स्थापित करते हैं, ताकि उनका मुख पश्चिम की ओर हो. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
3. यदि आप पूजा घर में शिवलिंग रखना चाहते हैं तो शिवलिंग का आकार भी छोटा होना चाहिए. उसे पूजा घर के उत्तरी हिस्से में स्थापित करना चाहिए.
4. ऐसे ही मां दुर्गा, गणेश जी, कुबेर आदि की मूर्तियों को उत्तर दिशा में रखना चाहिए ताकि उनका मुख दक्षिणा दिशा में रहे.
5. वास्तु के अनुसार, पूजा घर की उत्तर पूर्व दिशा देवी-देवताओं की मूर्तियों को रखने के लिए शुभ मानी जाती है. हनुमान जी की मूर्ति उत्तर पूर्व दिशा में रखें. बजरंगबली की मूर्ति को कभी भी दक्षिण पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे बुरा प्रभाव पड़ता है.
ये भी पढ़ें: नए साल में ये 5 उपाय आएंगे काम, पाप ग्रह राहु नहीं करेगा परेशान, जानें कलयुग में कितनी बार करें बीज मंत्र जाप
6. पूजा घर में कभी भी खंडित और कांतिहीन मूर्तियों की न रखें. नई मूर्तियों को खरीदते समय उसकी बनावट का ध्यान रखना चाहिए. सुंदर मूर्तियों का चयन करना चाहिए. तांबा, अष्टधातु, चांदी, सोने, मिट्टी, पत्थर, लकड़ी से बनी मूर्तियों को ही पूजा के लिए उपयोग में लाना चाहिए.
7. पूजा घर के अंदर कभी भी रौद्र रूप वाली मूर्तियों को न स्थापित करें. मान्यता है कि उससे निकलने वाली ऊर्जा से नकारात्मक असर हो सकता है. इस वजह से तांडव करते हुए शिव जी की मूर्ति नहीं रखते हैं. इसके अलावा शनि देव, काल भैरव की मूर्ति भी नहीं रखते हैं. भैरव के बटुक स्वरूप को रख सकते हैं, वह उनका सौम्य स्वरूप है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : January 3, 2024, 13:04 IST
[ad_2]
Source link