
[ad_1]
Last Updated:
Donald Trump USAID: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक सहायता में कटौती की है, जिससे 35 लाख लोगों के लिए खाद्य राशन गोदामों में सड़ रहा है. USAID के गोदामों में 66,000 टन सामग्री है जो जल्द ही खराब हो …और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने US AID बंद किया है. (Reuters)
हाइलाइट्स
- ट्रंप की कटौती से 66,000 टन खाद्य सामग्री सड़ रही है
- 35 लाख लोगों के लिए खाद्य राशन गोदामों में खराब हो रहा है
- USAID के गोदामों में 66,000 टन सामग्री जल्द खराब हो सकती है
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आते ही अमेरिकी सहायता में कटौती की है. लेकिन हद तो यह हो गई कि एक तरफ दुनिया में लोग भूखे हैं और वहीं राशन गोदामों में सड़ रहा है. दुनिया भर के गोदामों में 35 लाख लोगों के लिए एक महीने तक का खाद्य राशन सड़ रहा है. मामले से परिचित लोगों ने कुछ दिनों में यह इस्तेमाल के लायक नहीं रह जाएगा. खाद्य भंडार चार अमेरिकी सरकारी गोदामों में फंसे हुए हैं. जनवरी में ट्रंप प्रशासन के वैश्विक सहायता कार्यक्रमों में कटौती के फैसले के बाद से यह राशन सड़ रहा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने तीन पूर्व अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) के कर्मचारियों और दो अन्य सहायता संगठनों के सूत्रों के अनुसार यह जानकारी दी है.
दो सूत्रों ने कहा कि अमेरिका इन्हें लोगों को नहीं बांटेगा. कुछ भंडार जो जुलाई तक समाप्त होने वाले हैं, उन्हें जलाकर, पशु चारे के रूप में उपयोग करके या अन्य तरीकों से नष्ट किया जा सकता है. USAID के ब्यूरो फॉर ह्यूमैनिटेरियन असिस्टेंस (BHA) की ओर से संचालित गोदामों में 60,000 से 66,000 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री है, जो अमेरिकी किसानों और निर्माताओं से प्राप्त की गई है. जिबूती, दक्षिण अफ्रीका, दुबई और ह्यूस्टन के गोदामों में हाई एनर्जी बिस्कुट, वनस्पति तेल और पोषक अनाज समेत 66,000 टन से ज्यादा सामग्री जमा है. इसकी कीमत 98 मिलियन डॉलर से अधिक है। यह राशन इतना है कि गाजा की पूरी आबादी को डेढ़ महीने या 10 लाख लोगों को तीन महीने तक खिला सकता है. विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के अनुसार, एक टन खाद्य सामग्री, जिसमें आमतौर पर अनाज, दालें और तेल शामिल होते हैं 1,660 लोगों की रोजाना जरूरत पूरी कर सकती है.
डोनाल्ड ट्रंप यूएसएड में कटौती की है. (Reuters)
34 करोड़ लोगों को खाने की जरूरत
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, दुनिया भर में 34.3 करोड़ लोग तीव्र खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं, जिनमें 19 लाख गाजा, सूडान, दक्षिण सूडान, हैती और माली में अकाल के कगार पर हैं. USAID के ब्यूरो फॉर ह्यूमैनिटेरियन असिस्टेंस (BHA) की ओर से संचालित ये गोदाम पहले सूडान जैसे संकटग्रस्त क्षेत्रों में तुरंत मदद पहुंचाते थे. लेकिन ट्रंप की कटौतियों और USAID के विघटन ने आपूर्ति रोक दी. दुबई के गोदाम में 500 टन हाई एनर्जी बिस्कुट जुलाई में खराब हो जाएंगे, जो 27,000 कुपोषित बच्चों को एक महीने तक खिला सकते थे. पूर्व USAID अधिकारी ने बताया कि यह सामग्री अब नष्ट हो सकती है. सामान्य साल में केवल 20 टन खाद्य सामग्री खराब होती थी.
24 लाख बच्चों पर खतरा
USAID जुलाई और सितंबर 2025 में दो चरणों में बंद होने की तैयारी में है. इसके ज्यादातर कर्मचारी निकाले जा रहे हैं, जिससे गोदाम मैनेजमेंट और आपूर्ति वितरण मुश्किल हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के डरबन गोदाम का कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो चुका है, और जिबूती व दुबई के गोदामों को राज्य विभाग की एक नई टीम को सौंपने की योजना है, जो अभी बनी नहीं है. अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय सहायता दाता है, जो वैश्विक सहायता का 38% देता है. पिछले साल उसने 61 अरब डॉलर की विदेशी सहायता दी, जिसमें से आधा USAID के जरिए था. लेकिन अब उच्च ऊर्जा बिस्कुट और प्लम्पी नट जैसी चीजों की कमी से 24 लाख बच्चे कुपोषण का शिकार हो सकते हैं. यूनिसेफ ने चेतावनी दी है कि 17 देशों में ये भंडार खत्म हो रहे हैं.

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
[ad_2]
Source link