Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeLife Styleपूरा साल रहेगा अच्छा पर 3 महीने रहेंगे कष्टप्रद, राशि के अनुसार...

पूरा साल रहेगा अच्छा पर 3 महीने रहेंगे कष्टप्रद, राशि के अनुसार चेक करें यहां


गुलशन कश्यप, जमुई: नया साल बस शुरू ही होने वाला है. मात्र तीन दिन के बाद नए साल का आगमन हो जाएगा. हर कोई नए साल को अपने अंदाज में मनाने की तैयारी कर रहा है और लोग इस उम्मीद में बैठे हैं कि आने वाला नया साल उनके जीवन में तमाम खुशियां लेकर आए और ऐसा होने वाला भी है. कई राशि के जातक ऐसे हैं जिनके लिए यह नया साल तमाम तरह की खुशियां लेकर आएगा. लेकिन पूरा साल इन सभी राशि के जातकों के लिए एक समान अच्छा नहीं रहने वाला है. सभी राशि के जातकों को साल के 3 महीने ऐसे होंगे जो कष्टप्रद होंगे और इन महीनों में उन्हें किसी प्रकार का कोई भी लाभ नहीं पहुंच सकता है. इसके अलावा उन्हें अलग-अलग प्रकार की हानि भी हो सकती है.

इन महीने में बिगड़ सकता है बना हुआ काम
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि इन महीनों में इन सभी राशि के जातकों के बने हुए काम भी बिगड़ सकते हैं. इन महीनों में सभी राशि के जातकों को अपनी राशि के अनुसार सजग रहने की आवश्यकता है. इस दौरान इनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है तथा दुर्घटना आदि भी संभव है. लंबे समय से चले आ रहे कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है तथा इन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी सामने आ सकती है. ऐसे में सभी राशि के जातकों को इन महीनों में सजग रहना चाहिए और हनुमान चालीसा आदि का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा लोगों को शनिदेव की पूजा भी करनी चाहिए.

इन राशियों के लिए ये महीने रहेंगे कष्टदायक

मेष: जनवरी, अप्रैल, जून

वृष: मार्च, अप्रैल, अगस्त

मिथुन: मार्च, मई, दिसंबर

कर्क: फरवरी, मार्च, नवंबर

सिंह: फरवरी, मई, नवंबर

कन्या: फरवरी, अप्रैल, दिसंबर

तुला : जनवरी, फरवरी, सितंबर

वृश्चिक: फरवरी, अक्टूबर, दिसंबर

धनु: अगस्त, सितंबर, नवंबर

मकर: अप्रैल, सितंबर, दिसंबर

कुंभ: फरवरी, अप्रैल, अक्टूबर

मीन: जनवरी, सितंबर, दिसंबर

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope, Religion 18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments