ऐप पर पढ़ें
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार की ओर से आयोजित डिनर में जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने पत्र लिखकर शरद पवार को जानकारी दी है कि उनकी बारामती में काफी व्यस्तता रहने वाली है। ऐसे में उनका डिनर में आना संभव नहीं है। उनसे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी शरद पवार के डिनर में जाने से इनकार कर दिया था। फडणवीस ने शरद पवार के निमंत्रण पर जवाब देते हुए पत्र लिखा, ‘आपका पत्र मिला। आपने मुझे डिनर के लिए आमंत्रित किया, जिसके लिए धन्यवाद। आप जानते हैं कि अजित दादा पवार ने बारामती में एक आयोजन किया है। उसमें कई कार्यक्रम हैं और उसमें व्यस्तता रहेगी। उसके बाद भी कई आयोजन होंगे। ऐसे में हमारा आ पाना संभव नहीं होगा।’
इसके आगे देवेंद्र फडणवीस ने लिखा कि आपने मुझे आमंत्रित किया। इसके लिए फिर से मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। यही नहीं उनसे पहले सीएम एकनाथ शिंदे भी शरद पवार के डिनर में जाने से इनकार कर चुके हैं। एकनाथ शिंदे ने भी व्यस्तता को ही कारण बताते हुए डिनर में जाने से इनकार किया है। दरअसल शरद पवार ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को न्योता दिया था। इस न्योते की काफी चर्चा हुई थी और यह भी जानने को लेकर उत्सुक थे कि आखिर शरद पवार की इसके पीछे रणनीति क्या है।
माना जा रहा था कि बारामती में अजित पवार काफी आक्रामक हैं। उन्होंने अपनी सुनेत्र को यहां से लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला लिया है। ऐसे में शरद पवार चाहते थे कि इस सीट को लेकर कोई समझौता हो जाए। दरअसल बारामती एनसीपी का गढ़ रहा है और फिलहाल यहां से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं। दरअसल महारोजगार मेला का जो आयोजन अजित पवार ने किया है, उसमें शरद पवार और सुप्रिया सुले को आमंत्रित नहीं किया गया है। अजित पवार के कार्यक्रम में शक्ति प्रदर्शन की भी तैयारी है। सीएम बनने के बाद पहली बार एकनाथ शिंदे बारामती पहुंच रहे हैं।