Wednesday, September 4, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetपूरे 30 हजार सस्ता मिल रहा Vivo X90 Pro, इसमें 12GB रैम...

पूरे 30 हजार सस्ता मिल रहा Vivo X90 Pro, इसमें 12GB रैम और 120W चार्जिंग भी


वीवो ने Vivo X100 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। सीरीज में दो मॉडल Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल है। भारत में नए Vivo X100 Pro की कीमत 89,999 रुपये है। अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे थे लेकिन यह आपके बजट से बाहर है, तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि पिछली सीरीज के प्रो मॉडल को आप 30 हजार कम में खरीद सकते हैं। जी हैं, एक पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 85 हजार रुपये में लॉन्च हुआ Vivo X90 Pro पूरे 30 हजार कम में मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं इतना सस्ता कहां मिल रहा है यह फोन और क्या है इसमें खास…

85 हजार में लॉन्च हुआ था फोन

दरअसल, Amazon पर Refurbished Vivo X90 Pro (Legendary Black) स्मार्टफोन के बारे में, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मात्र 54,899 रुपये में मिल रहा है। यह मॉडल केवल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज में आता है। बता दें कि इस फोन को अप्रैल 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के समय इसकी कीमत 84,999 रुपये थी। यानी रीफर्बिश्ड वीवो एक्स 90 प्रो पर आपको सीधे सीधे 30,100 रुपये कम में मिल रहा है।

अमेजन इस फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर की पेशकश भी कर रहा है। जिनका लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। बैंक ऑफर की डिटेल्स आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आ गए Vivo के दो धुरंधर स्मार्टफोन, हर फोटो में मिलेगी DSLR जैसी क्वालिटी; इतनी है कीमत

चलिए अब जानते हैं Vivo X90 Pro में क्या क्या खास मिलता है:

फोन में बड़ा डिस्प्ले और हैवी रैम

फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस पर चलता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले है। यह 3 लेवल आई प्रोटेक्शन के साथ आता है जिसके बारे में दावा है कि यह स्क्रीन पर ब्लू लाइट के रेशियो की निगरानी करेगा और इसे कम करेगा। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 4 एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर से लैस है, जो वीवो के V2 चिप, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए इतने दमदार कैमरे

फोन में Zeiss द्वारा को-डेवलप किया गया ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें f/1.75 लेंस और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX989 1-इंच सेंसर, f/1.6 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX758 सेंसर और f/2.0 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सेल सोनी IMX663 सेंसर शामिल है। फ्रंट में इसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

IP68 रेटिंग के साथ आएगा फोन

फोन में 256GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, एंबियंट कलर टेम्परेचर सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप और इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल शामिल हैं। सेफ्टी के लिए,फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इसे IP68 रेटिंग मिली है।

8 मिनट में 50% चार्ज होगा फोन

फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4870mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फास्ट-चार्जिंग तकनीक केवल आठ मिनट में बैटरी को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। 

पुराने OnePlus यूजर्स की मौज, इन दो फोन के लिए आया Android 14 अपडेट

भारत में नई Vivo X100 Series की कीमत और खासियत

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

Vivo X100 Pro के सिंगल 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 89,999 रुपये है। यह एस्टेरॉयड ब्लैक शेड में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। जबकि, भारत में Vivo X100 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये है और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। इसे एस्टेरॉयड ब्लैक और स्टारगेज ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Vivo X100 Pro की खासियत

डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला वीवो एक्स100 प्रो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर चलता है और इसमें 6.78-इंच (1260×2800 पिक्सेल) AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 2160 हर्ट्ज हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग और 120 हर्ट्ज कर रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। यह ऑक्टा-कोर 4 एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर पर चलता है, जो वीवो की नई V3 इमेजिंग चिप, 16GB तक LPDDR5 रैम और G720 GPU के साथ जुड़ा हुआ है।

वीवो X100 प्रो में Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX989 1-इंच टाइप सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और ओआईएस के साथ 50-मेगापिक्सेल जीस एपीओ सुपर-टेलीफोटो कैमरा है। टेलीफोटो कैमरा 4.3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। प्राइमरी शूटर और टेलीफोटो कैमरा दोनों 100x डिजिटल जूम का सपोर्ट करते हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

Vivo X100 Pro में 1TB तक UFS4.0 इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस, NavIC, OTG और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, फ्लिकर सेंसर, मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर और इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल शामिल हैं। सेफ्टी के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फेस रिकॉग्निशन भी प्रदान करता है और डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है।

फ्लैगशिप वीवो X100 प्रो में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 164.05×75.28×9.5 एमएम और वजन 221 ग्राम है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments