Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeBusinessपेट्रोल Vs हाइड्रोजन कार: सिर्फ दो किलो गैस में पहुंच जाएंगे दिल्ली...

पेट्रोल Vs हाइड्रोजन कार: सिर्फ दो किलो गैस में पहुंच जाएंगे दिल्ली से जयपुर, भूल जाएंगे पेट्रोल पंप का रास्ता


नई दिल्ली: मोदी सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन मिशन (Green Hydrogen Mission) को मंजूरी दे दी है। 19,744 करोड़ रुपये के इस मिशन से सरकार ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन, उसके निर्यात और खपत को बढ़ाने के लिए काम करेगी। इस मिशन के बाद न केवल ट्रेनों और बसें ग्रीन हाइड्रोजन से चलेंगी बल्कि सड़कों को हाइड्रोजन कारों की संख्या भी बढ़ती दिखेगी। अगर आप इस हाइड्रोजन कारों के फायदे को जान लेंगे तो यकीन मानिए पेट्रोल-डीजल कारों से आपको मुंह मोड़ लेंगे।

​यूं ही नहीं कहते हैं फ्यूचर कार

दुनिया भर के देशों में ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कारों का सफल ट्रायल हो चुका है। ये कार एक किलो हाइड्रोजन में 200 से 250 किमी तक का माइलेज देती हैं। वहीं केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने तो ये भी दावा किया है कि भारत में हाइड्रोजन से चलने वाली कारें 400 किमी तक का माइलेज देगी। इस फ्यूचर ईंधन को देखते हुए बड़ी कार कंपनियां हाइड्रोजल फ्यूल कारों की ओर रूख कर रही है। जापान की होंडा ,टयोटा और दक्षिण कोरिया की ह्यूंडई जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने हाइड्रोजर कारें उतार दी है। वहीं भारत में टोयोटा कार ने अपना पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया है।

​पेट्रोल Vs हाइड्रोजन कार

-vs-

साल 2014 में टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) लॉन्च किया। भारत में भी किर्लोस्कर टोयोटा (Toyota-Kirloskar) ने भारत में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च कर दिया है। अगर पेट्रोल कार से हाइड्रोजन कार की तुलना करें तो आप अंदाजा लगा पाएंगे कि कैसे से आपके लिए पॉकेट फ्रेंडली है। टोयोटा मिराई में 5.5 किलो कैपेसिटी का वाला ग्रीन हाइड्रोजन टैंक है। मौजूदा वक्त में इसकी कीमत 420 से 455 रुपये प्रति किलोग्राम तक है। इस हिसाब से आपको टोयोटा मिराई की टंकी फुल करवाने में 2300 रुपये से 2500 रुपये का खर्च आएगा। एक बार टंकी फुल करवाने के बाद आप 600 से 650 किमी तक का सफर कर सकते हैं। यानी आपको 1 किमी चलने में 4 रुपये से 4.5 रुपये का खर्च आएगा।

अब पेट्रोल कार की बात करते हैं। पेट्रोल से चलने वाली सेडान (Sedan Car) का उदाहरण लेते हैं। इस कार की टैंक की कैपेसिटी 40 लीटर फ्यूल की है। यानी इस कार की टंकी फूल करवाने में आपको 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के हिसाब से 4000 रुपये का खर्च आएगा। वहीं सेडान की माइलेज 18 से 20 किमी प्रति लीटर की है। यानी आपको प्रति किमी चलने के लिए 5 रुपये का खर्च आएगा। सेडार कार की टंकी फुल करवा कर आप 800 किमी जा सकते हैं।

​हाइड्रोजन कार ने मारी बाजी

हाइड्रोजन से चलने वाली कार भले ही थोड़ी महंगी हो, लेकिन खर्च के मामले में ये पेट्रोल और डीजल कारों को मात देती है। माइलेज के मामले में हाइड्रोजन कार पेट्रोल-डीजल कारों को मात दे देती है। अगर आप दिल्ली से जयपुर जाने के लिए पेट्रोल कार से निकलते हैं तो आपको करीब 1250 रुपये का पेट्रोल भरवाना होगा। वहीं अगर आप हाइड्रोजन फ्यूल वाली कार से ये दूरी तय करते हैं तो आपका खर्च करीब 1000 रुपये आएगा।

​250 किमी का माइलेज से बनाया रिकॉर्ड

250-

साल 2021 में टोयोटा की हाइड्रोजन कार ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल कर लिया। हाइड्रोजन टेक्नलॉजी पर चलने वाली इस कार ने अगस्त 2021 में एक कार का सफल परीक्षण किया था। इस कार ने एक बार टंकी फुल करवाने के बाद 1360 किमी का सफर पूरा किया था। यानी कार ने 250 किमी का माइलेज दिया। इस माइलेज को गिनिज वर्ल्ड बुक में दर्ज किया गया। आम तौर पर हाइड्रोजन कारें 130-180 किमी का माइलेज देती है। इस हाइड्रोक कारों की टंकी फुल करवाना भी बेहद आसान है। मात्र 5 मिनट में टंकी भर जाती हैुल करवाना भी बेहद आसान है। मात्र 5 मिनट में टंकी भर जाती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments