[ad_1]
हाइलाइट्स
पेट में अल्सर की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं
अल्सर होने पर दवाइयों के सेवन के साथ परहेज भी बेहद जरूरी
Ulcer In Stomach: बदलती जीवन शैली खान-पान और अन्य कारणों से पेट संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. खान पान में सही से ध्यान न देने के कारण पेट दर्द, उल्टी मतली जैसी समस्याएं होने लगती हैं. कई बार छोटी-छोटी लापरवाहियों के कारण लीवर और छोटी आंत में भी बड़ी समस्या हो सकती है. उसी तरह एक गंभीर समस्या है पेट में अल्सर का होना. पेट में अल्सर का आभास आसानी से नहीं होता लेकिन लगातार पेट में दर्द या मरोड़ जैसी समस्या आए तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. गंगाराम हॉस्पिटल के गैस्ट्रो डिपार्टमेंट के स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनिल अरोड़ा बताते हैं कि पेट में होने वाला पेप्टिक अल्सर एक तरह का घाव है. यह अल्सर तब होता है जब भोजन पचाने वाले एसिड छोटी आंत को नुकसान पहुंचाने लगते हैं, जिसके कारण घाव बन जाता है. एक तरह के बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से भी पेट का अल्सर (Stomach Ulcer) होता है, जिसका नाम हेलीकोबेक्टर पाइलोरी है.
अधिक तनाव, धूम्रपान, अधिक अल्कोहल का सेवन या ज्यादा पेन किलर लेना अल्सर को बढ़ावा देता है. गलत या अधिक तेल चिकनाई वाला खाना पेट में एसिड बनाता है. जिस वजह से जलन या पेट दर्द की समस्या हो जाती है. यह समस्या यदि बार-बार होती है तो पेट में अल्सर बनने लगते हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं पेट में अल्सर होने के प्रमुख लक्षण क्या हैं.
ये भी पढ़ें- World Health Day 2023: पेट में अल्सर होने पर बरतें विशेष सावधानी, 5 फूड्स खाने से मिलेगा आराम, जानें बड़ी बातें
1.लगातार गैस बनना या खट्टी डकार: वैसे तो शुरुआती तौर पर अल्सर के कोई खास लक्षण नहीं दिखाई देते. लेकिन अगर आपको लगातार खट्टी डकार आ रही और पेट में गैस की समस्या बनी रहती है तो यह अल्सर के लक्षण हो सकते हैं. आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. हालांकि कई बार अन्य कारणों से भी यह समस्या बन जाती है.
2.भूख कम लगना: जी मचलना, भूख न लगना या भूख कम लगना और उल्टी होने की समस्या होना अल्सर के लक्षण हो सकते हैं. लंबे समय तक ये लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
3.पेट दर्द होना: अचानक पेट में दर्द होना भी अल्सर के लक्षणों में से एक हैं . यह दर्द नाभि के ऊपर और छाती यानी की फेफड़ों के नीचे हो सकता है. दर्द के साथ ही पेट में जलन की समस्या भी हो सकती है. पेट दर्द की समस्या खाली पेट भी हो सकती है. पेट दर्द और जलन की यह समस्या कुछ मिनटों या कुछ घटों के लिए भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- पेट दर्द, भारीपन हो सकते हैं पेट में अल्सर के लक्षण, 4 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार, समय रहते हो जाएं सतर्क
4.बार-बार उल्टी होना: खाना खाते ही उल्टी होना या पेट खाली होने पर भी उल्टी होना पेट में अल्सर होने के संकेत हैं. बार-बार उल्टी की वजह से आंत में दर्द भी हो सकता है. अल्सर होने पर उल्टी में ब्लड आना भी खतरनाक माना गया है. गंभीर स्थिति में पहुंचने पर अल्सर से ब्लीडिंग होने लगती है. अगर आपको इस तरह की समस्या हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health benefit, Health News
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 17:31 IST
[ad_2]
Source link