Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeBusinessपेनी स्टॉक का धमाल: खूब हो रही इस सस्ते शेयर की खरीदारी,...

पेनी स्टॉक का धमाल: खूब हो रही इस सस्ते शेयर की खरीदारी, एक खबर ने दे दिया है बूस्ट


ऐप पर पढ़ें

वैसे तो शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिनकी कीमत 20 रुपये से कम है। इसमें भी कुछ ही ऐसे स्टॉक हैं जिसमें निवेशकों की दिलचस्पी है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक- गौतम जेम्स (Gautam Gems) लिमिटेड है। इस स्टॉक की कीमत 20 रुपये से भी कम है और इसने साल के दौरान निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते कुछ दिनों से इस स्टॉक में एक बार फिर तेजी का सिलसिला चल पड़ा है। 

लगा अपर सर्किट: गौतम जेम्स (Gautam Gems) लिमिटेड ने भारतीय शेयर बाजार को बताया है कि न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी कैटेगरी के कारोबार में प्रवेश करने पर विचार किया जाएगा। इस स्मॉल कैप फर्म ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 30 दिसंबर, 2022 को शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में मंथन होने की संभावना है।

दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न: यह पेनी स्टॉक अक्टूबर से दिसंबर 2022 के बीच 130 फीसदी तक रिटर्न दे चुका है। इस दौरान शेयर का भाव ₹8 से ₹19 के स्तर को पार कर गया है। बीएसई पर 22 दिसंबर को शेयर का भाव 19.89 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद मुनाफावसूली हुई और यह शेयर 18.60 रुपये के भाव पर है। मंगलवार को शेयर में 4.97% की तेजी रही। कंपनी का मार्केट कैप ₹74 करोड़ है। इस स्टॉक का 52-सप्ताह का निम्न स्तर ₹7.53 है।

बता दें कि हाल ही में निवेशक अय्यूब मोहम्मद याकूबली ने इस पर दांव लगाए थे। उन्होंने ₹17.90 प्रति शेयर के हिसाब से 79,695 शेयर खरीदे। इसका मतलब है कि भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख निवेशक ने इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹14,26,540.5 या लगभग ₹14.26 लाख का निवेश किया है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments